38.3 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » कटनी जिले को मिला प्रदेश का सबसे नन्हा आरक्षक: उम्र मात्र पाँच बर्ष
मध्यप्रदेश

कटनी जिले को मिला प्रदेश का सबसे नन्हा आरक्षक: उम्र मात्र पाँच बर्ष

कटनी/ब्यूरो
कटनी जिले में मध्यप्रदेश के सबसे छोटे बाल आरक्षक की नियुक्ति की गई है यहां पुलिस सेवा के दौरान पिता की मौत हो गई थी जिसकी अनुकंपा नियुक्ति उसके पाँच बर्ष के बालक को प्रदान की गई।

2017 में पुलिस में नौकरी के दौरान पिता की हार्ट-अटैक से मौत हो जाने पर 5 साल के बच्चे को अनुकम्पा नियुक्ति मिली है, मंगलवार को बिशेष पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने अनुकम्पा नियुक्ति पत्र देकर पुलिस लाइन में पदस्थापना की, यह मप्र पुलिस का सबसे नन्हा बाल आरक्षक बन गया है।

जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक चालक श्याम सिंह मरकाम निवासी कुहिया छपारा तहसील लखनादौन जिला सिवनी की 23 फरवरी 2017 को हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी, पति की मौत के बाद पत्नी सविता मरकाम ने अपने 5 वर्षीय बेटे गजेंद्र मरकाम को पुलिस की नौकरी दिलाने की ठानी, नरसिंहपुर में पद खाली न होने पर कटनी में पदस्थाना के निर्देश प्राप्त हुए, जिस पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने आवश्यक कार्रवाई कराते हुए मां की उपस्थिति में पांच वर्ष के बालक को बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र सौंपा,
पुलिस लाइन में रहकर पढ़ाई करेगा बाल आरक्षक।

कटनी एसपी ने बताया कि बाल आरक्षक गजेंद्र की पदस्थापना पुलिस लाइन में की गई है, बाल आरक्षक कोई काम नहीं करेगा वह मां के साथ रहकर पढ़ाई करेगा, जब यह 18 वर्ष का हो जाएगा और शैक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक दक्षता प्राप्त कर लेगा उसके बाद चरित्र प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षक के पद पर पदस्थापना होगी, बाल आरक्षक को शर्तों के आधीन 7 वें वेतनमान 19 हजार 500 रुपये का आधा, शासन द्वारा स्वीकृत मंहगाई भत्ता मिलेगा।

खास बात यह रही कि नियुक्तिपत्र देते समय जब एसपी ने बाल आरक्षक से पूछा की पुलिस की नौकरी करोगे, तो बालक ने हां कहा और दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया, इस दौरान मां की आंखों में आंसू भी छलक आए। मां सविता मरकाम ने कहा कि अपने बेटे को पुलिस में बेहतर सेवा देने के लिए तैयार करूंगी।

Related posts

महापौर का शपथग्रहण सम्पन्न: कलेक्टर ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

Bundeli Khabar

आत्महत्या: महिला पटवारी ने फाँसी लगा कर दी जान

Bundeli Khabar

बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आज

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!