22.4 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगामी सोमवार यानी 24 जनवरी से सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी
महाराष्ट्र

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगामी सोमवार यानी 24 जनवरी से सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी

कमलेश पांडेय
मुंबई : की बड़ी खबर के अनुसार महाराष्ट्र में स्कूलों को खोलने को लेकर अब उद्धव सरकार ने अपना फैसला ले लिया है।जी हाँ, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगामी सोमवार यानी 24 जनवरी से सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है।इस बाबत CM उद्धव ने कहा है कि स्कूलों को खोलने के लिए सभी कोविड नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होगा।

इस बाबत शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी कहा कि, स्कूल खोलने के क्रम में आगामी सोमवार 24 जनवरी से कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया जाएगा।हालाँकि पहले इन्हें फरवरी तक बंद करने का ऐलान हुआ था। लेकिन अब क्योंकि मामले कम हो रहे हैं तो एक बार फिर स्कूल खोलने की तैयारी है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बीते गुरुवार को दलील दी कि, महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 23.5% है। लेकिन रायगढ़, पुणे, नासिक, नांदेड़ जैसे जिलों में पॉजिटिविटी रेट बहुत अधिक है। वहीं मुंबई (Mumbai) में कोरोना के मामले अब कम होने शुरू हो गए हैं। जो आंकड़े पिछले कुछ दिनों से 6 से 7 हजार के बीच रहे थे, अब गुरुवार को वो आंकड़ा 5708 दर्ज किया गया है। अब मामले तो पहले की तुलना में कम हो रहे हैं लेकिन मौत का ग्राफ अभी भी ज्यादा है। Prof. Varsha Eknath Gaikwad

@VarshaEGaikwad

Schools in areas where coronavirus cases are fewer can restart physical classes for Std 1st-12th and also start pre-primary classes from January 24 onwards. We are committed to safe resumption of schools in the state. #BackToSchool @MahaDGIPR

Related posts

समाजसेवक गौरव अनिल शाह को मिली द अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए और डीपीआईएएफ से डॉक्टरेट की डिग्री

Bundeli Khabar

‘राइट टू लेफ्ट’ गाने के साथ एक बार फिर धूम मचाने आ रही हैं संदीप

Bundeli Khabar

सात्यकी सावरकर यांना विधानपरिषदेवर सदस्यत्व देण्याची राज्यपालांकडे मागणी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!