भोपाल/ब्यूरो
जेल में बंद कैदियों से अब मुलाकात नही कर सकेंगे, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह फैसला लिया है कि 31 मार्च तक जेलों में कैदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, अब कैदियों से केवल ई-मुलाकात और इनकमिंग कॉल के जरिये ही मुलाकात हो पाएगी।

गैरतलब है कि कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा हैं संकृमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती चली जा रही है, इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है क्योंकि दूसरी लहर के दौरान कोरोना अपना संक्रमण जेल के अंदर फैलाने में भी सफल हो गया था जिसके एतिहातन यह फैसला लिया गया।