38.4 C
Madhya Pradesh
May 16, 2024
Bundeli Khabar
Home » लावारिस बैग को आरपीएफ ने यात्री को लौटाया
महाराष्ट्र

लावारिस बैग को आरपीएफ ने यात्री को लौटाया

प्रमोद कुमार

कल्याण : रेलवे सुरक्षा दल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सहायक सुरक्षा आयुक्त अतुल दत्ता के नेतृत्व में कुर्ला आर पी यफ़ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पी.आर.मीना के गस्त के दरमियान कल्याण से कुर्ला लोकल में यात्रा करते मिले एक बैग की जानकारी यात्रियों को दी गई है। सब-इंस्पेक्टर जयश्री पाटिल, एसएच मेटकर और सरिता सिंह, दत्ताराम पाधेरे नाम के एक यात्री के साथ एक लावारिस बैग को कुर्ला आरपीएफ चौकी लाया गया । बैग में नाम-पता नहीं होने के कारण पुलिस ने हर जगह जीआरपी, आरपीएफ, कंट्रोल, सभी वाट्सएप ग्रुप को सूचना दी। इसकी जानकारी बैग के मालिक को किसी से मिली तो बैग के मालिक प्रवीण शांताराम धूमल (उम्र 41 साल, निवासी 02/10, सदिच्छा सोसाइटी, चरनी पाड़ा रोड, थाना के पास, भिवंडी, ठाणे) आरपीएफ पहुंचे। कुर्ला थाने में पूछताछ करने पर उसने कहा कि वह कोपर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा और कुर्ला लोकल ट्रेन में चढ़ने के बाद वह अपना मोबाइल देखते ही अपना बैग भूल गया और स्टेशन से निकल गया। आरपीएफ थाना कुर्ला ने उन्हें अपना बैग दिखाया, उन्होंने अपने बैग की पहचान की। उसने सभी पैसे की सही गणना की और 66,561 रुपए प्राप्त किए।

Related posts

सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. संजय मुखर्जी द्वारा विशेष समिति का किया गठन

Bundeli Khabar

संकल्पच्या १० व्या वर्धापन दिनानिमित्त भव्य कोविड लसीकरण मोहीम

Bundeli Khabar

सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ केस दर्ज, तलवार से केक काटने और कोरोना नियम तोड़ने का आरोप

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!