30.2 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » ध्वनि भानुशाली का गाना ‘वास्ते’ यूट्यूब की ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में सम्मिलित
महाराष्ट्र

ध्वनि भानुशाली का गाना ‘वास्ते’ यूट्यूब की ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में सम्मिलित

गायत्री साहू/महाराष्ट्र,

मुम्बई। ध्वनि भानुशाली इंडस्ट्री से लेकर म्यूजिक लवर्स के बीच पसंद की जाने वाली बेहद पॉपुलर स्टार हैं। हर गुजरते दिन के साथ सांग्स के लिए बढ़ते प्यार के साथ, बता दें कि ध्वनि ने अपने पॉपुलर सांग वास्ते के लिए सफलता की अपनी शानदार उड़ान भरने के बाद, उसे लेकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यूट्यूब पर उनका यह गाना एक बिलियन से ज्यादा व्यूज पा चूका है, ऐसे अब यह ग्लोबल टॉप 100 यूट्यूब मोस्ट लाईकड म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में शामिल हो गया है। वास्ते, तनिष्क बागची द्वारा ओरिजिनल तौर पर कंपोज किया गया है और इसे अराफात महमूद द्वारा लिखा गया है, जबकि निखिल डिसूजा इसमें को-सिंगर रहे हैं। यह गाना 2019 में रिलीज़ हुआ था और इसने म्यूजिक की दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और साथ ही सुपरहिट भी हो गया था।

इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए सिंगर ध्वनि भानुशाली ने कहा कि वास्ते ने मुझे पूरे स्पेक्ट्रम से इतना प्यार दिया है. मैंने देखा है कि युवा से लेकर बड़े लोग आगे आये हैं और उन्होंने गाने को मेरे लिए गुनगुनाया है, जो मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ है, उन लोगों से जुड़ने में सक्षम होने के लिए जिन्होंने मुझे वह बनाया है, जो मैं हूं, मेरी ऑडियंस। इसके चारों ओर बनी रीलों से लेकर सभी कवरों और इसके द्वारा बनाई गई कहानी तक, यह मेरी पहचान का एक हिस्सा रहा है। इसके टॉप 100 ग्लोबल सांग्स के लिस्ट्स में शामिल होना निश्चित रूप से चेरी ऑन द केक की तरह है। जब आप जानते हैं कि आपको एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर चुना गया है और आप जस्टिन बीबर, लिंकिन पार्क, एरियाना ग्रांडे और अधिक बड़े इंटरनेशनल पॉप आर्टिस्ट जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ अपना नाम देखते हैं, तो यह पूरी तरह से एक असली एहसास है। अगर कोई गाना होता जो इसके लिए किया जा सकता था, तो मुझे पता था कि वास्ते ही वह होना चाहिए जिसने मुझे बनाया है।

ग्लोबल चार्ट्स में एंट्री एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट के रूप में ध्वनि की पोजीशन को और मजबूती देता है, इस तरह से वह भारत को दुनिया भर में गौरवान्वित कर रही हैं।

Related posts

प्रभाग रचनेनंतरच आरक्षण सोडत, राज्य निवडणूक आयोगाकडून महापालिकांना आदेश

Bundeli Khabar

भावबंध कोकणचे : मालवणी भावभावनांचो कोलाज

Bundeli Khabar

साक्री ग्रामीण रुग्णालयातर्फे क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती उत्साहात साजरी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!