32.7 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » संत सुरक्षा परिषद ने जनरल रावत को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश

संत सुरक्षा परिषद ने जनरल रावत को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

जबलपुर। विगत दिवस हेलिकॉप्टर क्रैश की एक घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत दिवंगत हो गए वही इस घटना में जनरल रावत के अलावा 12 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है इस हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे।तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोग शहीद हो गए जबकि हादसे में इकलौते सर्वाइवर रहे ग्रपु कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. इस आसमयिक कभी न भूलने वाले ह्रदय विदारक हादसे पर राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के पधादिकारीयो ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सर्वप्रथम राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के संत प्रोकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमपूज्य संत स्वामी मुकुंददास जी महाराज ,स्वामी कालीनन्द जी महाराज,राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद प्रदेश अध्यक्ष स्वामी डॉ विनेश्वरानंदजी प्रदेश अध्यक्ष व्यास प्रोकोष्ठ भागवत भूषण पंडित राम छबि महाराज , प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रोकोष्ठ डॉ कल्पना मिश्रा, प्रदेश महासचिव प्रभाकर गर्ग(रिटायर्ड तहसीलदार), प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग श्रीमती लता सिंग ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर जगमोहन जी,महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती चंद्रा आशोक दीक्षित, जिलाध्यक्ष युवा वाहिनी निशा तिवारी, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रोकोष्ठ डॉ अरुण मिश्रा, युवा प्रोकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, के के शुक्ला , प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा , विजेश गिरी गोस्वामी,संत सहयोगी प्रोकोष्ठ जिलाध्यक्ष आचार्य सुनील उपाध्याय, छबिलाल शर्मा,सोमू चक्रवती,वर्षा सैनी,कल्पना गोस्वामी,रोशन आनंद राजेश पांडे, पंडितअशोक बिल्थारिया, पंडित राजेश तिवारी सहित अनेक पधादिकारीयो ने जनरल रावत के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए व 2 मिनिट का मौन रखकर प्रभु से प्रथना की वो सभी दिवंगत आत्माओ को अपने श्री चरणों मे स्थान दे मोक्ष दे व उनके पारिवारिक जनों को इस अविस्मर्णीय दुःख को सहने की शक्ति प्रधान करे इस अवसर पर संत प्रोकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमपूज्य संत स्वामी मुकुंददास जी महाराज एवं स्वामी महंत कालीनन्द जी महाराज ने वर्चुअल रूप से श्रधांजलि देते हुए दुख जताते हुए कहा कि हम शहीद जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित सभी दिवंगत शहीद आत्माओ की मौत के गम से हम सभी गमजदा है हम सभी उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते है यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी और हमारे पूरे राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिवार की तरफ से मानवीय संवेदनाएं शहीद परिवार के साथ हैं. अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी मेरी संवेदना है. इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है प्रदेश अध्यक्ष स्वामी डॉ विनेश्वरानंदजी,भागवत आचार्य श्री राम छवि महाराज प्रदेश अध्यक्ष व्यास प्रकोष्ठ ने कहा कि हम सभी स्व रावत जी उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद निधन पर हम सभी लोग गहरी संवेदना व्यक्त करते है साथ ही हम सभी की संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस दुखद क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।

प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग डॉ कल्पना मिश्रा ने कहा कि शहीद की शहादत को सलाम है शहीद वीर सपूत के माता पिता एवं परिवार जनों की बहादुरी को सलाम है कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस मुश्किल घड़ी में परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति दें।विनम्र श्रद्धांजलि है वंदे मातरम्, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग श्रीमती लता सिंग ठाकुर, प्रदेश महासचिव प्रभाकर गर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर जगमोहन जी ने सीडीएस जनरल रावत की मौत पर कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है.उन्होंने कहा कि वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है।

महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती चंद्रा आशोक दीक्षित, जिलाध्यक्ष युवा वाहिनी निशा तिवारी, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रोकोष्ठ डॉ अरुण मिश्रा , युवा प्रोकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, के के शुक्ला ,विजेश गिरी गोस्वामी,संत सहयोगी प्रोकोष्ठ जिलाध्यक्ष आचार्य सुनील उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है हम सब को गहरा दुख हुआ है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि पहली गोली हमारी नही होगी पर उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नही करेंगे कुछ इसी तरह के बेबाक अंदाज में कार्य करने वाले स्व बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत जी सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में प्रभु लोक में जाकर बस गए श्री बिपिन रावत जी एवं उनकी पत्नी एवं साथ में 11 वीर जवानों का दुखद निधन देश के लिए बहुत ही दुखद दिन। सभी पुण्य आत्माओं को शत् शत् नमन, ईश्वर उन सभी को अपने चरणों में स्थान दें ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के संत प्रोकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमपूज्य संत स्वामी मुकुंददास जी महाराज ,स्वामी कालीनन्द जी महाराज,राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद प्रदेश अध्यक्ष स्वामी डॉ विनेश्वरानंदजी, प्रदेश अध्यक्ष व्यास प्रोकोष्ठ भागवत भूषण पंडित राम छबि महाराज , प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रोकोष्ठ डॉ कल्पना मिश्रा, प्रदेश महासचिव प्रभाकर गर्ग(रिटायर्ड तहसीलदार), प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग श्रीमती लता सिंग ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर जगमोहन जी,महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती चंद्रा आशोक दीक्षित, जिलाध्यक्ष युवा वाहिनी निशा तिवारी, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रोकोष्ठ डॉ अरुण मिश्रा, युवा प्रोकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, के के शुक्ला , प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ,कला अवस्थी, विजेश गिरी गोस्वामी,संत सहयोगी प्रोकोष्ठ जिलाध्यक्ष आचार्य सुनील उपाध्याय, छबिलाल शर्मा,सोमू चक्रवती,वर्षा सैनी,कल्पना गोस्वामी,रोशन आनंद राजेश पांडे, पंडितअशोक बिल्थारिया, पंडित राजेश तिवारी ,आचार्य कमलाकांत , प्रमेंद्र जाट, नारायण दुबे, रामस्वरूप पांडेय,रविशंकर मिश्रा,विनोद कुमार पांडेय,सरिता कोस्टा, भगवती कोस्टा, नीतू पटेल,राजकुमार पटेल सहित उपस्थ्ति सभी लोगो ने अपनी ओर से श्रधांजलि अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखा।

Related posts

बुन्देली खबर का असर: अधिक दाम पर शराब बेचने वाले 6 दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त

Bundeli Khabar

कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द किये जाने के विरोध में कर्रापुर नगर में किया संकल्प सत्याग्रह

Bundeli Khabar

2 अप्रेल गुड़ीपड़वा को रहेगा प्रदेश में सामान्य अवकाश

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!