38.5 C
Madhya Pradesh
May 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » जन समस्या निवारण शिविर रस्म अदायगी तक रहा सीमित,शिविर में नही पहुंचे सक्षम अधिकारी
मध्यप्रदेश

जन समस्या निवारण शिविर रस्म अदायगी तक रहा सीमित,शिविर में नही पहुंचे सक्षम अधिकारी

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शिविर की जानी हकीकत, चौधरी ने मौके से ही प्रशानिक अधिकारियों से जताई नाराजगी, शासन / प्रशासन की उदासीनता का शिकार बिहारीपुरा वासी: चौधरी 

सागर / ब्यूरो

जनपद पंचायत सागर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहारी पुरा में लगाए गए जन समस्या निवारण शिविर में सुबह से लेकर शाम चार बजे तक सक्षम अधिकारियों के न पहुंचने की जानकारी से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को अवगत कराएं जाने पर पूर्व मंत्री चौधरी ने जन समस्या निवारण शिविर में पहुंच कर शिविर की हकीकत जानी। और मौके से एस.डी.एम.श्री पवन बारिया,जनपद सी. ई. ओ.श्री एस. आर. मिश्रा से सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत विहारी पुरा अन्तर्गत अमाबनी, गढोली खुर्द के ग्रामीणों को शासन / प्रशासन की उदासीनता का शिकार होना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों के नाम पर करोड़ो रूपये निकाले जाने के बाद भी यहां के लोगों को ग्राम में काम न मिलने के कारण अन्य पंचायतों में काम की तलाश में जाना पड़ है। यही नही ग्राम पंचायत के मैदानी अमले की निष्क्रियता के चलते ग्राम पंचायत के लोग विभिन्न बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है। श्री चौधरी ने कहा कि एक ओर जहां प्रदेश सरकार हर एक आवासहीन / भूमिहीनों को पट्टा देने की बात कह रही हो किन्तु बिचौलियों और दलाल शासकीय भूमि के पट्टे और आवास दिलाने के नाम पर जमकर अवैध बसूली में जुटे हुये हैं। जिसे किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही किया जावेंगा। इस दौरान श्री चौधरी के साथ देवेन्द्र सिंह,सुनील प्रजापति,रश्मि पारासर, मुकेश प्रजापति, ऋषभ जैन, अशरफ खान, दिनेश यादव, प्रीतम यादव,अनिल कुर्मी, एम. आई .खान,सन्दीप चौधरी आदि मौजूद थे।

Related posts

छतरपुर: बेटी बचाओ टास्क फोर्स की बैठक

Bundeli Khabar

विद्युत वितरण कंपनी में जल्द लागू होगी “विद्युत प्रहरी योजना

Bundeli Khabar

रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!