21.6 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » महबूब स्टूडियो के बाहर स्थित होगी दादासाहेब फाल्के की विशाल प्रतिमा
महाराष्ट्र

महबूब स्टूडियो के बाहर स्थित होगी दादासाहेब फाल्के की विशाल प्रतिमा

संतोष साहू/महाराष्ट्र
मुम्बई : भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की 15 फुट की विशाल प्रतिमा मुम्बई के बांद्रा पश्चिम स्थित महबूब स्टूडियो के बाहर लगाई जाएगी। इसके लिए पहल किया है दादासाहेब फालके आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन ने। इस कार्य के लिए देश के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी और एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी तथा ट्रेजरार गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव आदि भी सामने आए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप दादा साहेब फाल्के की विशाल प्रतिमा मेहबूब स्टूडियो के बाहर पहली बार देखने को मिलेगी। यह जानकारी बुधवार को एफडब्लूआइसीई के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद गोपाल शेट्टी, एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी, ट्रेजरार गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, दादासाहेब फालके आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर एंड चेयरमैन कल्याणजी जाना, ग्लोबल फाउंडर अंकिता जाना ने पत्रकारों को दी। यह ऑर्गेनाइजेशन पिछले 2 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले तमाम टेक्नीशियन, कलाकारों और काफी लोगों की मदद करती आ रही है। इसके अलावा ऑर्गनाइजेशन द्वारा अंधेरी पश्चिम स्थित आदर्श नगर सिंगल के पास इस साल 6 जनवरी से हर रोज 12:00 बजे का भंडारा शुरू किया गया है जिसमें तमाम स्ट्रगल कलाकार जो इस मुंबई शहर में आते हैं उनको खाना खिलाया जाता है। यह संस्था हर साल अवॉर्ड शो भी करती आ रही है जिसके जरिए इस इंडस्ट्री में जिस भी कलाकार एवं टेक्नीशियन ने अच्छा काम किया है उनको सम्मानित किया जाता है। बुधवार को एफडब्लूआइसीई के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में
कल्याणजी जाना, अंकिता जाना एवं ऑर्गनाइजेशन के नेशनल प्रेसिडेंट भैरू जैन, नेशनल डायरेक्टर पंढरी शेट्टी, नेशनल लीगल एडवाइजर एडवोकेट शैलेश दुबे, ब्रांड एंबेसडर डॉ अजय सहाय, कमेटी मेंबर अरविंद धामेचा एवं पीयूष सक्सेना भी उपस्थित थे।
जाना ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हर वक्त इस आर्गेनाइजेशन को सपोर्ट किया है।

Related posts

अंबरनाथच्या मलंगगडापर्यंतची वाट होणार सुकर

Bundeli Khabar

महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी व अग्निशिखा मंच का हिंदी दिवस कार्यक्रम संपन्न

Bundeli Khabar

“मृदगंध” पुरस्कारांचे शानदार सोहळ्यात वितरण

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!