23.5 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » सेवा समर्पण अभियान व भव्य सत्कार समारोह सम्पन्न
महाराष्ट्र

सेवा समर्पण अभियान व भव्य सत्कार समारोह सम्पन्न

Bundelikhabar

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र
मुंबई : घाटकोपर स्थित सागर पार्क श्री रामलीला उत्सव समिति द्वारा आयोजित अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शुक्ल जी की अध्यक्षता में कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र वितरण बड़े धूमधाम से किया गया !इस अवसर पर शुक्ल जी ने अपने भाषण में कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर जन कल्याणकारी योजनाएं होती रहती हैं कोरोना समय में जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह न करके लोगों की सहायता की है वह प्रशस्ति पत्र के असली हकदार हैं! इस आयोजन के क्वालिटी को देखते हुए आचार्य पवन त्रिपाठी जैसे व्यक्तित्व और माननीय राघवेंद्र द्विवेदी जैसे महान पत्रकार हमारे कार्यालय पर पधारें यह समिति के लिए बहुत गौरव की बात है !अध्यक्ष जी ने कहा कि चाहे ब्लड डोनेशन की बात हो, रामलीला मंचन हो, साहित्य जगत के लिए काव्य सम्मेलन हो तमाम कार्य समिति द्वारा समय-समय पर होता रहता है! यह हम सब के लिए गौरव की बात है! उक्त अवसर पर भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष व प्रभारी उत्तर भारतीय मोर्चा के आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि विकृति तो हर समाज में आती है लेकिन चंद्रशेखर शुक्ल जी जैसे कुछ अच्छे लोग अच्छे काम कर रहे हैं उनकी सराहना की जानी चाहिए! शुक्ल जी मुंबई से लेकर गांव तक जो सेवा भाव का कार्य कर रहे हैं वह बहुत ही अनुकरणीय है तथा सभी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए! इसी कड़ी में मुंबई महानगर के संपादक माननीय राघवेंद्र द्विवेदी जी ने कहा कि स्टेज पर उस कलम का सम्मान होता है जो एक सच्चे प्रहरी के रूप में जनता प्रशासक के बीच सेतु का कार्य करने के साथ-साथ उन सरोकारों से समस्याओं से जोड़ता है जिससे जन कल्याण निहित है !तथा शुक्ला जी एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं ! इतनी बड़ी आबादी में हम सबको कोरोनावायरस का उपर्युक्त व्यवहार करना होगा !तथा समाज के गौरवशाली शुक्ल जैसे लोगों की सर्वत्र प्रशंसा की जानी चाहिए !इस अवसर पर समिति के कार्याध्यक्ष रामविलास पाठक दलजीत पांडे सचिव दिवाकर मिश्र राजन सिंह अवधेश तिवारी संतोष तिवारी सर्व देव पांडे व भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के मुंबई उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार तिवारी तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे अंत में पत्रकार आदेश मिश्र ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया!


Bundelikhabar

Related posts

आपले अधिकार मिळविण्यासाठी प्रथम कर्तव्य पार पाडणे आवश्यक आहे: डॉ.दिपेश पष्टे

Bundeli Khabar

अनुराधा कुबेर यांना गानसरस्वती पुरस्कार जाहीर

Bundeli Khabar

युवा सामर्थ्य प्रतिष्ठान यांच्या तर्फे सामाजिक संस्थांच्या सहकार्याने विविध सामाजिक उपक्रम संपन्न

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!