31.7 C
Madhya Pradesh
April 28, 2024
Bundeli Khabar
Home » कांग्रेस ने राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर स्टेशन प्रबन्धक को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश

कांग्रेस ने राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर स्टेशन प्रबन्धक को सौंपा ज्ञापन

सागर/ब्यूरो

सागर / दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक श्री नरेन्द्र सिंह को सौंपा। सौंपा ज्ञापन में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन बुंदेलखंड वासियों की जीवन रेखा है।आज पूरे भारत में रेल मंत्रालय ने कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है लेकिन बुंदेलखंड की इस महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन अभी तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्यरानी ट्रेन बन्द होने के परिणाम स्वरूप प्रतिदिन हजारों हजार कर्मचारियो,  विद्यार्थी, छोटे बड़े व्यापारियों, मजदूरों एवं आमजनो आदि को आवागमन के लिए अनेकों कठिनाइयों का सामना करने के साथ-साथ आर्थिक बोझ के तले भी करना पड़ रहा है। सौंपा ज्ञापन में मांग की गई जनहित मे दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन को शीघ्र अति शीघ्र शुरू किया जावे। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, अबरार सौदागर, मुकेश खटीक,निर्वाण सिंह, संदीप चौधरी, पीतम रजक,हेमराज सौर, रघुनाथ आदिवासी, मुहम्मद खलील, आजाद राईन आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।

Related posts

प्रदेश भाजपा की बड़ी क्षति पूर्व मंत्री का निधन

Bundeli Khabar

33वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे महामहिम राज्यपाल महोदय

Bundeli Khabar

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों का हुआ सम्मान

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!