34.8 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » कांग्रेस का सड़क सत्याग्रह
मध्यप्रदेश

कांग्रेस का सड़क सत्याग्रह

कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था,भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किया विशाल सड़क सत्याग्रह, बुंदेलखंड क्षेत्र में अपराध चरम पर – सुरेन्द्र चौधरी

सागर / ब्यूरो

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, अघोषित बिजली कटौती,भारी भरकम बिजली बिल, डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही मंहगाई सहित सदर केन्ट क्षेत्र के किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर सैकड़ों कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय सदर झाँसी बस स्टैण्ड के समीप विगड़ती कानून व्यवस्था एवं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल सड़क सत्याग्रह किया।सड़क सत्याग्रह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में बुंदेलखंड क्षेत्र के संभागीय मुख्यालय सागर में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि गत दिवस थाना कैंट क्षेत्र में दिन दहाड़े छात्र के हमला कर गोली चलन की घटित हुई घटना, थाना बांदरी में हत्या कर शव पुलिया में फेंकने की घटना, विगत गुरुवार को थाना मोती नगर थाना क्षेत्र में स्व. पूनम केशरवानी हत्याकांड की घटना घटित होने की साथ ही हत्या, लूट, चोरी, नकवजनी, अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है साथ  साथ अवैध शराब, जुआ, कालाबाजारी आदि अवैध कारोबार बेखौफ जारी है और अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार की बेईमानी सदर कैंट क्षेत्र से ही उजागर होती है कि जहां इस क्षेत्र के आम जनों व किसानों के साथ भेदभाव किया जा कर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई तथा डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि के दामों में लगातार मूल्य वृद्धि की जाकर आम जनों पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और किसानों व  आमजनों सहित छावनी क्षेत्र की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। सड़क सत्याग्रह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह,सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,देवेन्द्र कुर्मी,पूर्व युकां जिला अध्यक्ष अशरफ खान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष शरद राजा सेन, एम .आई. खान,सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चौधरी, समीर मकरानी,अजीत सिंह, आदि ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर तीखा आक्रोश व्यक्त किया।
सड़क सत्याग्रह का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व पूर्व जिला अशरफ खान ने किया अंत में आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी ने माना। सड़क सत्याग्रह को शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,राकेश राय,दीपक राजोरिया, विजय साहू,राहुल चौबे,उत्तम राव तायड़े,मुकेश खटीक,अनिल कुर्मी, निर्वाण सिंह आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सड़क सत्याग्रह में मुख्य रूप से दुलारे यादव, गोवर्धन रेकवार,राशिद खान, रामकुमार पचोरी, अभिषेक गौर, सिंटू कटारे,लखन यादव, एजाज राईन, कुंदन जाट,हाजी अजीम खान, राजेश श्रीवास, ऋषभ जैन,अतुल नेमा, हेमराज रजक, रूपम उमाहिया, राज्यपाल सिंह, धर्मेंद्र चौधरी ,अबरार सौदागर, सत्यभान सेन, जयराम लड़िया, घनश्याम पटेल ,सन्ना भाईजान, बलराम साहू, कोमल सिंह, साजिद राइन, कमल जैन, संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, अरविंद मछंदर, मिथुन घारू कमलेश मछंदर, नरेश सनकत, शैलेश अकेला, मुल्ले चौधरी, जितेंद्र चौधरी, संजय सिंह, सुनील सिंह, हरिश्चंद्र सोनवार, अशोक चौधरी, पप्पू चौधरी, नसीम राइन, नीलेश अहिरवार, पवन जाटव, मनोज सोनवार, मोती लाल पटेल, बिहारी कुर्मी, अभिषेक पाठक, मोहसिन खान, दिनेश कुर्मी, दिलीप रावत, धर्मेंद्र यादव, गोलू पचौरी, कल्लू पटेल,एडवोकेट बी.डी.पटेल, परवेज खान, प्रीतेश तिवारी, जाहिद ठेकेदार, रजिया खान,गोपाल तिवारी, अफजल खान, नफीस राइन, खिलान सिंह, रामकेश पटेल, परम सुख कुर्मी, हर प्रसाद अहिरवार, राजेंद्र सिंह, गंगाराम केमले, भूपेंद्र कुर्मी, महेंद्र पटेल, मोहन अहिरवार, देवेंद्र अहिरवार, कदम सिंह, सुनील कुमार, राकेश अहिरवार,पंचम दाऊ,डॉ.जीवन लाल अहिरवार, रुस्तम मकरानी, सुल्तान सिंह, भुट्टो बाबा, श्रीदास रैकवार, निशांत आठिया, दुर्गेश अहिरवार, अविनाश खरे, धीरज खरे, राहुल अहिरवार, राजेन्द्र साहनी, प्रीतम अहिरवार, सुभाष रोहित, प्रकाश अहिरवार, न्याज अहमद, यूनिस भाई, सुनील अहिरवार, राजा खटीक सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related posts

पाटन,मझोली,कटंगी एवं पौंडा में जिला प्रभारी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

Bundeli Khabar

NSUI ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा का किया आयोजन

Bundeli Khabar

अब बुंदेलखंड के युवा भी पायलट बन हवा में भरेंगे उड़ान…

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!