दमोह(भारती शर्मा)- कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठा कर चल रहे अवैध उत्खनन कार्य पर पुलिस अधीक्षक दमोह के आदेश पर बटियागढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।प्राप्त सूत्रों के अनुसार मौके से 1 पोकलेन मशीन सहित 3 डम्फर जप्त किये गए है। बताया जा रहा है उक्त मशीन एवं डम्फर कमलेश उपाध्याय ठेकेदार जो कि राजस्थान से है और वर्तमान में सुरेखा कॉलोनी में निवासरत है। जानकारी के अनुसार जैन वेयरहाउस में फिलिंग हेतु अवैध तरीके से मुरम का उत्खनन किया जा रहा था। जिस पर बटियागढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और संलिप्त व्यक्तियों पर भादवि की 379, 414(4) एवं 41 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 मध्यप्रदेश खनिज भंडारण अधिनियम की धारा 18(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।