39.3 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » अनुभूति कैंप का हुआ आयोजन, हाथनीटोर के जंगल की कराई सैर
मध्यप्रदेश

अनुभूति कैंप का हुआ आयोजन, हाथनीटोर के जंगल की कराई सैर

सुरेश रजक/बिजावर

बिजावर । वन परिक्षेत्र बिजावर में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन जनपद सदस्य श्रीमती मिथला कुड़ेरिया, श्री मोतीलाल दुवे सरपंच ग्राम पंचायत देवरा, अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति देवरा श्री नाथुराम बिन्दुआ एवं अध्यक्ष श्री जगन्नाथ यादव वन सुरक्षा समिति इमलीचौक की गरिमामयी उपस्थिति में श्री सचिन एच.एन. भा.व.से. उ०व०म० अ० बिजावर के कुशल निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में श्री सचिन एच.एन. भा.व.से. उ०व०म०अ० बिजावर के द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजावर की छात्राओं को बस के द्वारा हथनी टोर एवं देवरा नर्सरी के वनक्षेत्रों का भ्रमण कराया गया। कार्यकम के प्रारम्भ में छात्राओं को इको पर्यटन बोर्ड की कैप, पुस्तक एवं बैग प्रदाय किया गया। तदुपरांत स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर श्री भगवान दास विश्वकर्मा के द्वारा छात्राओं को वनों के महत्व से अवगत कराते हुए औषधीय उपयोग के बारे में बताया गया। हथनी टोर के वनों का भ्रमण कराया गया एवं वनों से परिचय कराते हुए उनकी सुरक्षा के बारे में प्रेरित किया गया।

छात्राओं को दोपहर में भोजन पारम्परिक दोना पत्तल में कराया गया एवं प्लास्टिक मुक्त का संदेश दिया गया। प्रश्नोत्तरी, चित्रकलां एवं अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। चित्रकलां प्रतियोगिता में छात्राओं के द्वारा बनाये गये चित्रों के आधार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार वितरित किये गये। समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं बुन्देली व्यंजन द्वारा तैयार किया हुआ महुआ लड्डू एवं मिष्ठान वन विभाग की ओर से भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री ए०के० तिवारी परिक्षेत्र अधिकारी बिजावर के द्वारा स्कूली छात्राओं को वन सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यकम में श्री अशोक अवस्थी उप वन क्षेत्रपाल, श्री राजेश अवस्थी वनपाल, श्री प्रीतम सिंह वनपाल, श्री रामकृपाल मिश्रा वनपाल, श्री अनीस खान वनपाल, श्री संजीव गुप्ता वनपाल, श्री बाबूलाल मिश्रा वनरक्षक, श्रीमती राजकुमारी प्रजापति वनरक्षक, श्रीमती अनीता अहिरवार वनरक्षक, श्री रामलखन पाण्डेय वनरक्षक, श्री दिलीप जाटव वनरक्षक, श्री रामहित प्रजापति वनरक्षक, श्री जगदीश रैकवार वनरक्षक श्री रमाकांत सौर वनरक्षक, श्री राहुल आनंद टिकरया वनरक्षक प्रेरक आदि समस्त वन अमले की भूमिका सराहनीय रही। कार्यकम में वन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

Related posts

कलेक्टर का आदेश खुला बोर छोड़ने पर होगी कार्यवाही

Bundeli Khabar

ब्लॉक कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटैल की जयंती व स्व. इंदिरा गाँधी जी के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

Bundeli Khabar

विधायक अजय विश्नोई ने व्यापारियों के हित में मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!