29.8 C
Madhya Pradesh
May 16, 2024
Bundeli Khabar
Home » द प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स और इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2023
महाराष्ट्र

द प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स और इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2023

वर्ल्डवाइड अचीवर्स द्वारा प्रसिद्ध व्यक्तियों को द प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स और इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित

मुम्बई। हाल ही में वर्ल्डवाइड अचीवर्स ने होटल प्रेसिडेंट, मुंबई कफ परेड में ‘प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स और इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2023’ समारोह की मेजबानी की। समारोह में उन प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने भारत और पूरी दुनिया में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया और देश को गौरवान्वित किया। प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स और इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2023 उन व्यक्तियों या संगठनों को सम्मानित करने का एक प्रयास है जिन्होंने अपने विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है और राज्य का नाम रोशन किया है।
प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड्स एकमात्र ऐसा आयोजन है जो सभी क्षेत्रों में भारतीय सफलता को मान्यता देता है और उसका जश्न मनाता है। साथ ही कला, मनोरंजन, सामाजिक कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, व्यवसाय, राजनीति, संगीत, खेल, वन्य जीव संरक्षण क्षेत्रों में प्रेरक उपलब्धियों और रोल मॉडल को उजागर करता है।
पुरस्कार समारोह को सम्मानित अतिथि राहुल नार्वेकर (महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष), डॉ. बू अब्दुल्ला (अमीराती व्यवसायी) ने संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में लोकप्रिय हस्तियाँ गुलशन ग्रोवर, कुमार शानू, अभिजीत भट्टाचार्य, वरुण बुद्धदेव, चाहत तेवानी, अदिति शर्मा, शक्ति अरोड़ा, सुप्रिया शुक्ला, शरद मल्होत्रा सम्मानित हुए।
बता दें कि प्रदीप चौधरी वर्ल्डवाइड अचीवर्स के संस्थापक और सीईओ हैं, जो एक गतिशील वैश्विक संगठन है जिसने हर किसी को अपने करियर का लाभ उठाने में सक्षम बनाया है। स्वास्थ्य, कला, मनोरंजन, सामाजिक सेवाओं और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुछ अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं में जी. चंदना रेड्डी, अमित कुमार जैन, अमित महावीर गुप्ता, राहुल नंदकुमार सालुंखे, रहीम खेतानी, डॉ करण उपाध्याय, तेजस्विनी भिलारे, सैफी अस्पताल ट्रस्ट, अफ़िता कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड, बंसल फैबवेल इंडस्ट्रीज, पॉलीओन इंडस्ट्रीज (बेस्टवुड), सुश्रुषा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स प्रा. लिमिटेड, स्पाइन टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड का नाम सम्मिलित है।

Related posts

क्राइम एन्ड करप्शन कंट्रोल एसोसिएशन कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Bundeli Khabar

न्यूझीलंडने भारतावर ७ विकेट्सने केली मात

Bundeli Khabar

यूपीएल लि. और गुजरात टाइटंस ने सस्टेनेबिलिटी के लिए किया सहयोग

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!