पाटन/संवाददाता
होली का त्योहार प्रेम, सौहार्द एवं आनंद का उत्सव माना जाता है इस दिन भगवत भक्ति की विजय हुई थी और प्रह्लाद को हिरण्यकश्यप की समस्त यातनाओं से मुक्ति प्रदान हो कर ईश्वर के दर्शन प्राप्त हुए थे। ज्ञात हो होली भगवान श्री कृष्ण एवं श्री राधा रानी के प्रेम प्रतीक का पर्व भी माना जाता है जब भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी तथा ब्रजधाम वृंदावन की सभी सखियों के साथ होली खेली थी इसी परंपरा के अनुसार पाटन नगर में माता चमत्कारी मंदिर में फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण और राधा रानी की झांकी सुसज्जित की गई, रात्रि 8 बजे से माता जगत जननी की आरती के बाद उक्त आयोजन किया गया जिसमें नगर वासियों ने भगवान के फूलों की होली खेली एवं भगवान के साथ होली का आंनद लिया।
Home » भगवान श्री कृष्ण ने खेली राधा रानी के साथ पुष्प होली
previous post

