*आज 14 जनवरी, शनिवार को माघ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि शाम 07:23 तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी। शनिवार को हस्त नक्षत्र शाम 06:14 तक रहेगा, इसके बाद चित्रा नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। आज द्विपुष्कर, अतिगण्ड और सुकर्मा नाम के 3 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 09:55 से 11:15 तक रहेगा। आज ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…शनिवार की रात सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस राशि में पहले से ही शनि और शुक्र स्थित है। इस तरह मकर राशि में 3 ग्रह होने से त्रिग्रही योग इस दिन बनेगा। आज वृष राशि वालों को उपलब्धियां मिल सकती हैं। इनकम सोर्स बढ़ने से आर्थिक फायदा होने के भी योग हैं। कुंभ राशि वालों को रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग हैं। इनके अलावा सिंह राशि के सरकारी नौकरी करने वालों पर टारगेट पूरा करने का प्रेशर रहेगा। धनु राशि वालों को लापरवाही से बिजनेस में नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों का काम भी ज्यादा रहेगा। वहीं, बाकी राशियों के लिए दिन सामान्य रहेगा*
*आज 12 राशियों का फल*
*मेष* – पॉजिटिव- आज कोई ऐसा काम हो सकता है, जिसकी उम्मीद आपने छोड़ दी थी। किसी पारिवारिक सदस्य अथवा संतान की किसी उपलब्धि से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। किसी समाज सुधारक का सानिध्य आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेगा। नेगेटिव- व्यक्तिगत व्यस्तता के साथ-साथ घर परिवार के लिए भी समय जरूर निकालें। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ में मेल-मिलाप रखना आपकी भी मानहानि का कारण बनेगा। बेहतर होगा कि अपने कामों से ही मतलब रखें। अपनी गतिविधियों में दूसरों का हस्तक्षेप ना होने दें। व्यवसाय- बिजनेस में अभी किसी भी नए काम का जोखिम न लें। ये वक्त बहुत सावधानी से बीताने का है। पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में कुछ ठोस फैसले लेंगे। नौकरी में अधिकारी आपके कामों की तारीफ करेंगे। लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा लेकिन प्रेम संबंधों के कारण घर में तनाव की स्थिति बन सकती हैं। स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव अवश्य करें। अत्यधिक सर्दी की वजह से एलर्जी और दर्द जैसी समस्याएं रहेंगी। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
*वृष* – पॉजिटिव- रुका हुआ कोई इनकम सोर्स फिर शुरू होने से आर्थिक मामलों में सुधार होगा। आप कामकाज व परिवार में बेहतरीन तालमेल बनाकर रखेंगे। युवाओं का अपने भविष्य के प्रति सजग रहना उनकी कार्यप्रणाली में सुधार लाएगा। नेगेटिव- कहीं भी निवेश करने से पहले किसी अनुभवी सलाहकार से विचार विमर्श अवश्य करें। वाहन या घर की देखभाल संबंधी कार्यों में खर्चा होगा जिसकी वजह से बजट कुछ बिगड़ सकता है। अपनी चीजें व्यवस्थित रखें, अनुशासित रहें। व्यवसाय- कामकाज में नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। आज आपकी योग्यता और प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। परंतु अभी मेहनत अधिक और आय कम जैसी स्थिति रहेगी। हालांकि कुछ विरोधी आपके प्रति अफवाहें फैला सकते हैं। परंतु निश्चिंत रहें, आपका कुछ भी नुकसान नहीं होगा। लव- संबंधों में चल रहा मनमुटाव किसी अनुभवी के मार्गदर्शन से दूर होगा। संतान का ज़िद्दी व अड़ियल रवैया कई बार चिंता में डाल सकता है। स्वास्थ्य- बढ़ती ठंड के प्रकोप से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो रही है इसलिए सेहत संबंधी लापरवाही बिल्कुल न करें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7
*मिथुन* – पॉजिटिव- आप अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाएंगे और समय रहते पुराने मतभेदों तथा गलतफहमियों को सुलझा लेंगे। बच्चों को अपने प्रयासों के मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे। वरिष्ठ लोगों के अनुभवों को जरूर आत्मसात करें। नेगेटिव- यह समय बहुत ही संयम और धैर्य से व्यतीत करने का है। व्यर्थ की मौज मस्ती और घूमने-फिरने में अपना समय और पैसा नष्ट ना करें। कभी-कभी परिवार को लेकर मन में असुरक्षा जैसी भावना आ सकती है। परंतु यह सिर्फ आपका वहम ही होगा। व्यवसाय- बिजनेस में कामकाज के प्रति कुशलता और क्षमता में दिक्कतें महसूस करेंगें। खुद को साबित करने के लिए और अधिक संघर्ष और मेहनत की जरूरत है। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात आपके भाग्य के द्वार खोल सकती हैं। लव- कोई सुखद घटना होने से घर परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। युवाओं के प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। स्वास्थ्य- हार्ट डिसीज तथा डायबिटीज जैसी परेशानियों से सावधान रहें। नियमित चेकअप कराना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
*कर्क* – पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतम समय घर की देखरेख तथा साज-सज्जा संबंधी कार्यों में परिजनों के साथ मिलकर शॉपिंग में समय व्यतीत होगा। प्रोफेशनल पढ़ाई से संबंधित गतिविधियों में युवाओं को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नेगेटिव- अपरिचित लोगों के साथ संपर्कों को ना बढ़ाए। ना ही किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने परिवार पर होने दे। फालतू की गतिविधियों में समय लगाने से नुकसान ही होगा। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। व्यवसाय- व्यवसाय में मशीनरी व स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं सामने आएंगी। आप पूरी गंभीरता और संजीदगी से उनको सुलझा लेंगे। सरकारी नौकरीपेशा लोगों को अपना टारगेट पूरा करने में अधिकारियों से मदद मिलेगी। लव- दांपत्य जीवन सुखद व्यतीत होगा। प्रेम प्रसंग में पड़कर युवा लोग अपनी पढ़ाई व करियर पर किसी प्रकार का नुकसान ना होने दें। स्वास्थ्य- अपनी सामर्थ्य से ज्यादा मेहनत करना स्वास्थ्य पर दूषित प्रभाव डालेगा। इसलिए आराम भी लेना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
*सिंह* – पॉजिटिव- बहुत दिनों के बाद घर में नजदीकी मेहमानों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा। सभी सदस्य एक दूसरे के साथ मिलकर खुशी महसूस करेंगे। तथा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी विचार विमर्श होगा। कोई मन मुताबिक कार्य पूरा हो जाने से मन प्रफुल्लित रहेगा। नेगेटिव- कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखें। कभी-कभी बातचीत के दौरान आपके मुंह से ऐसी बात निकल सकती है जो संबंधों के लिए नुकसानदायक होगी। व्यवसाय संबंधी परेशानियों को घर की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर काम बढ़ाने संबंधी योजनाओं में हल्की-फुल्की परेशानियां आ सकती हैं। लेकिन समय रहते समाधान भी मिल जाएगा इसलिए तनाव ना ले। स्टाफ तथा कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग बना रहेगा। सरकारी नौकरी करने वालों पर टारगेट पूरा करने का प्रेशर रहेगा। लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। तथा आपसी संबंधों में भी नज़दीकियां आएंगी। प्रेम संबंधों के मामले में कुछ व्याकुलता जैसी स्थिति रहेगी। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें लापरवाही से समस्या बढ़ सकती है। महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
*कन्या* – पॉजिटिव- कन्या राशि के लोग व्यवहार कुशल होते हैं। इसी खासियत से आज आपको तरक्की में मदद मिलेगी। आप बुद्धिमत्ता व होशियारी द्वारा अपने संपर्क सूत्रों का फायदा उठाने में सक्षम रहेंगे। कोई पुराना विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा। नेगेटिव- कई मामलों में धीरज और धैर्य रखना जरूरी है। वरना गुस्सा और लापरवाही से समस्याएं और अधिक बढ़ेगी। अपरिचित लोगों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। कोई नकारात्मक प्रवृत्ति का व्यक्ति आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। व्यवसाय- आज व्यवसाय में कोई नई उपलब्धि आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं। पूरी उमंग के साथ उसका स्वागत करें। योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को संपन्न करें। कार्यस्थल में छोटी-मोटी समस्याएं आएंगी। स्टाफ के बीच कुछ राजनीति जैसा माहौल बनेगा। लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। किसी मित्र की वजह से प्रेम संबंध उजागर हो सकते हैं। स्वास्थ्य- अत्यधिक व्यस्तता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। शरीर कमजोरी तथा बदन दर्द की परेशानी रहेगी। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5
*तुला* – पॉजिटिव- किसी विशेष प्रयोजन को लेकर की गई यात्रा लाभदायक साबित होगी। काफी समय से कोई अधूरा काम बन जाने से राहत महसूस करेंगे और पूरी ऊर्जा और मनोयोग से अपने कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे। विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं को लेकर गंभीर रहेंगे। नेगेटिव- अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन मिले तो उस पर जरूर अमल करें। रुपए-पैसे अथवा लेनदेन के मामलों में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। कुछ समय एकांत अथवा प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करने से आपको मानसिक सुकून रहेगा। व्यवसाय- आपके अथक प्रयासों से व्यवसायिक संबंध तो मजबूत होंगे, परंतु अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करना अति आवश्यक है। अपने दस्तावेज संभालकर रखें। वरना दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। लव- दांपत्य संबंधों में चल रही दुविधाएं दूर होंगी और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती हैं। स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरूरी है। यात्रा के दौरान अपने खानपान तथा दवाइयों का विशेष ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 2
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- व्यस्तता के बावजूद व्यक्तिगत गतिविधियों के लिए भी समय निकालना उचित होगा। पारिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी अच्छा प्रस्ताव आ सकता है। अपने कार्य को योजनाबद्ध व उचित तरीके से क्रमबद्ध करके निपटाते चले, अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। नेगेटिव- अचानक घर में मेहमानों के आगमन से दिनचर्या अस्त-व्यस्त होगी। साथ ही अत्यधिक खर्चे भी रहेंगे। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग हास परिहास तथा मनोरंजन संबंधी व्यर्थ कार्यों में पड़कर अपने करियर के साथ समझौता ना करें। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में बदलाव लाना जरूरी है। मार्केटिंग और विस्तार संबंधी गतिविधियों में दिन का अधिकतर समय व्यतीत होगा। सरकारी सेवारत लोग नौकरी में अपने लक्ष्यों को सरलता व सुगमता से हासिल कर पाएंगे। लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। घर के सभी सदस्यो का आपसी तालमेल घर में सकारात्मक ऊर्जा को व्याप्त रखेगा। स्वास्थ्य- इस समय अपने खानपान को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। वर्तमान मौसम की वजह से स्वास्थ्य संबंधी हल्के-फुल्के उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1
*धनु* – पॉजिटिव- घर में रखरखाव अथवा बदलाव संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। कुछ समय से चल रही समस्या रिश्तेदारों तथा परिवार के लोगों के सहयोग से हल होगी। जिसकी वजह से आप अपने आपको बहुत अधिक तनाव मुक्त महसूस करेंगे। लंबी यात्रा के भी योग बन रहे हैं। नेगेटिव- किसी नजदीकी मित्र के साथ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि संबंध खराब होने जैसी स्थितियां ही ना उत्पन्न होने दे। किसी खास कार्य के लिए लोन लेने की प्लानिंग है तो अपने सामर्थ्य का ध्यान अवश्य रखें। युवाओं को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए इंतजार करना होगा। व्यवसाय- आज व्यवसाय में छोटी सी लापरवाही से कोई बड़ा आर्डर या डील कैंसिल होने की आशंका है। बहुत अधिक संजीदगी तथा गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। काम की अधिकता की वजह से उच्चाधिकारियों का दबाव बना रहेगा। लव- विवाहित संबंधों में मधुरता और प्रेम बना रहेगा। विवाहेत्तर प्रेम संबंध परेशानी का कारण बन सकते हैं। स्वास्थ्य- हैवी डाइट से बचें। तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखें। एसिडिटी जोड़ों में दर्द जैसी समस्या बढ़ सकती हैं। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
*मकर* – पॉजिटिव- अपने परिवार को प्राथमिकता पर रखना आवश्यक है। किसी भी विपरीत परिस्थिति में परिवार जन का आपको उचित सहयोग रहेगा। घर के बड़े बुजुर्ग तथा वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करना घर के माहौल और अधिक खुशनुमा बनाएगा। नेगेटिव- व्यवसायिक उथल-पुथल तथा आर्थिक मंदी की वजह से परिवार के सदस्यों के खर्चों में कटौती करनी पड़ेगी। जिससे बच्चे कुछ उदास रहेंगे। लेकिन समय हमेशा एक सा नहीं रहता। इस समय किसी पर भी विश्वास आपकी हानि का कारण बन सकता है। व्यवसाय- चुनौतियों से घबराए नहीं। बिजनेस में कोई भी छोटे बड़े फैसले लेते वक्त किसी सलाहकार का मार्गदर्शन जरूर लें। ऑर्डर पूरा करने के चक्कर में क्वालिटी के साथ समझौता ना करें। अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे।
लव- पति-पत्नी के सामंजस्य से घर में सुखद व्यवस्था रहेगी। युवा वर्ग प्रेम प्रसंग तथा मीडिया में अपना समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य- संतुलित आहार के साथ-साथ व्यायाम और योगा जैसी चीजों पर भी ध्यान देना आवश्यक है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें व स्वस्थ रहें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
*कुंभ* – पॉजिटिव- आज दिन फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में व्यतीत हो जाएगा। रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। परिवार के सदस्यों को आपसे कुछ अपेक्षाएं रहेंगी। आप पूरा करने में समर्थ भी रहेंगे। और बच्चों का मनोबल भी बढ़ेगा। नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी वजह से गुस्सा या आवेश में आना आपके कार्यों को बाधित भी कर सकता है। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें। वरना इस वजह से आपसी संबंधों में खटास भी आ सकती हैं। स्वभाव में धैर्य और संयम रखना जरूरी है।व्यवसाय- व्यावसायिक गतिविधियां यथावत ही रहेगी। हालांकि किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर योजनाएं बनेगी। बाहरी लोगों पर भरोसा ना करें। किसी भी समस्या को घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ की सलाह द्वारा सुलझाने की कोशिश करें। लव- किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात आपको खुशी और नई ऊर्जा प्रदान करेगी। घर में संबंधियों की आवाजाही भी रहेगी। स्वास्थ्य- वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही घातक हो सकती है। व्यसन करना और नकारात्मक लोगों के सानिध्य में रहना आपको नुकसान देगा। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
*मीन* – पॉजिटिव- कुछ समय एकांत में व्यतीत करें तथा अपनी दिनचर्या को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित करें, इससे आपको कई उलझे हुए सवालों का जवाब मिलेगा। जिससे आप पुनः अपना आत्मविश्वास हासिल कर लेंगे और अपने कार्यों में ध्यान दे पाएंगे। नेगेटिव- अपने आसपास के लोगों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। पैसा निवेश करने संबंधी फैसलों में भी इस दरमियान काफी सोच-विचार और जांच-पड़ताल करने की जरूरत है। परिवार जनों के साथ विचार विमर्श करने से समाधान मिलेंगे। व्यवसाय- कारोबार में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने की योजना बनेगी। प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित भी कोई मीटिंग होगी और इसका परिणाम अच्छा मिलेगा। नौकरी में लक्ष्य व टारगेट को पूरा करने का दबाव बना रहेगा। लव- पारिवारिक माहौल सुखद और व्यवस्थित रहेगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन में उमंग व खुशी रहेगी। स्वास्थ्य- इंफेक्शन और थकान जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं। वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9