39.3 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » एंजल वन ने सभी कारोबारी मानकों पर मजबूत वृद्धि को रखा जारी
व्यापार

एंजल वन ने सभी कारोबारी मानकों पर मजबूत वृद्धि को रखा जारी

संतोष साहू,

ग्राहकों की संख्या 10.75 मिलियन पहुंची

मुंबई। फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड ने अपने डिजिटल-फर्स्ट नजरिए के साथ जुलाई 2022 में अपनी वृद्धि को लगातार बरकरार रखा है। जुलाई 2022 में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 88.3% की वृद्धि के साथ 10.75 मिलियन पहुंच गई है, जबकि इसीमहीने में सकल ग्राहक अभिग्रहण 0.34 मिलियन रहा।
अपनी मजबूत वृद्धि जारी रखते हुए, एंजल वन ने 39.3% की वार्षिक वृद्धि के साथ 66.60 मिलियन ऑर्डर की प्रॉसेसिंग की। कंपनी के औसत दैनिक आमदनी में भी उछाल आया और यह सालाना आधार पर 93.2% की वृद्धि के साथ बढ़कर 10.31 ट्रिलियन रुपये पहुंच गई। जुलाई 2022 में समग्र इक्विटी राजस्व बाजार हिस्‍सेदारीमें भी सालाना आधार पर 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 22 प्रतिशत रही। वहीं औसत क्लाइंट फंडिंग बुक 14.28 बिलियन रुपये दर्ज किया गया।
एंजल वन लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, प्रभाकर तिवारी ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूँजी बाजार में चल रही अस्थिरता के बावजूद हमारी वृद्धि लगातार बनी हुई है। आँकड़ें बताते हैं कि हम संभावनाओं के दोहन के मामले में सही रास्ते पर हैं। हम अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के अधिक अनुकूल बनाने और यूजर्स की जरूरतों के मुताबिक तैयार करने पर काम कर रहे हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य को हासिल करने के सही रास्ते पर हैं।
एंजल वन लिमिटेड के सीईओ नारायण गंगाधर ने कहा, “मासिक आधार पर जारी वृद्धि से इस बात की पुष्टि होती है कि हम अत्याधुनिक तकनीक-आधारित उत्पादों और सेवाओं के साथ यूजर्स की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इक्विटी निवेश को लोकतांत्रिक बनाने और टियर 2 और टियर 3 के साथ-साथ अन्य शहरों में पूँजी बाजार तक पहुँच मुहैया कराए जाने पर ध्यान केंद्रित करने से हमारी वृद्धि की गति तेज हो रही है।
एंजल वन ने ऐप और वेब प्लेटफॉर्म से स्मार्ट एपीआई, स्मार्ट मनी और अन्य थर्ड पार्टी एकीकरण के जरिए अपनी पेशकश के दायरे का विस्तार किया है। फिनटेक कंपनी हाल ही में लॉन्च किए गए सुपर ऐप के साथ यूजर अनुभव को बेहतर बना रही है। वेब और आईओएस पर उपलब्ध, ऐप पाँच सिद्धांतों (S.T.A.R.S) पर आधारित है, जिसमें सरलता, पारदर्शिता, उपलब्धता, विश्वसनीयता और स्विफ्‍टनेस शामिल है।

संतोष साहू,

ग्राहकों की संख्या 10.75 मिलियन पहुंची

मुंबई। फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड ने अपने डिजिटल-फर्स्ट नजरिए के साथ जुलाई 2022 में अपनी वृद्धि को लगातार बरकरार रखा है। जुलाई 2022 में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 88.3% की वृद्धि के साथ 10.75 मिलियन पहुंच गई है, जबकि इसीमहीने में सकल ग्राहक अभिग्रहण 0.34 मिलियन रहा।

अपनी मजबूत वृद्धि जारी रखते हुए, एंजल वन ने 39.3% की वार्षिक वृद्धि के साथ 66.60 मिलियन ऑर्डर की प्रॉसेसिंग की। कंपनी के औसत दैनिक आमदनी में भी उछाल आया और यह सालाना आधार पर 93.2% की वृद्धि के साथ बढ़कर 10.31 ट्रिलियन रुपये पहुंच गई। जुलाई 2022 में समग्र इक्विटी राजस्व बाजार हिस्‍सेदारीमें भी सालाना आधार पर 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 22 प्रतिशत रही। वहीं औसत क्लाइंट फंडिंग बुक 14.28 बिलियन रुपये दर्ज किया गया।

एंजल वन लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, प्रभाकर तिवारी ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूँजी बाजार में चल रही अस्थिरता के बावजूद हमारी वृद्धि लगातार बनी हुई है। आँकड़ें बताते हैं कि हम संभावनाओं के दोहन के मामले में सही रास्ते पर हैं। हम अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के अधिक अनुकूल बनाने और यूजर्स की जरूरतों के मुताबिक तैयार करने पर काम कर रहे हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य को हासिल करने के सही रास्ते पर हैं।

एंजल वन लिमिटेड के सीईओ नारायण गंगाधर ने कहा, “मासिक आधार पर जारी वृद्धि से इस बात की पुष्टि होती है कि हम अत्याधुनिक तकनीक-आधारित उत्पादों और सेवाओं के साथ यूजर्स की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इक्विटी निवेश को लोकतांत्रिक बनाने और टियर 2 और टियर 3 के साथ-साथ अन्य शहरों में पूँजी बाजार तक पहुँच मुहैया कराए जाने पर ध्यान केंद्रित करने से हमारी वृद्धि की गति तेज हो रही है।

एंजल वन ने ऐप और वेब प्लेटफॉर्म से स्मार्ट एपीआई, स्मार्ट मनी और अन्य थर्ड पार्टी एकीकरण के जरिए अपनी पेशकश के दायरे का विस्तार किया है। फिनटेक कंपनी हाल ही में लॉन्च किए गए सुपर ऐप के साथ यूजर अनुभव को बेहतर बना रही है। वेब और आईओएस पर उपलब्ध, ऐप पाँच सिद्धांतों (S.T.A.R.S) पर आधारित है, जिसमें सरलता, पारदर्शिता, उपलब्धता, विश्वसनीयता और स्विफ्‍टनेस शामिल है।

Related posts

निफ्टी 35 अंकांनी घसरला तर सेन्सेक्स 112 अंकांनी खाली

Bundeli Khabar

ऑडी इंडिया ने लॉन्च की नई ऑडी क्यू3

Bundeli Khabar

आकाश + बायजू’जचा पवई येथे नवीन क्लासरूम सेंटर सुरू

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!