32.9 C
Madhya Pradesh
May 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022’ से सम्मानित हुईं शमा ईरानी
देश

‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022’ से सम्मानित हुईं शमा ईरानी

गायत्री साहू,

एमएलए भारती लव्हेकर, एसीपी बाजीराव महाजन, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परिन सोमानी, अभिनेता मनोज जोशी, गजेंद्र चौहान, निर्देशक मेहुल कुमार, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी सहित कई हस्तियां सम्मानित

मुम्बई। भारतीय फिल्मों के पितामह दादासाहेब फाल्के जैसी महान हस्ती को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में कृष्णा चौहान द्वारा ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड’ शो का भव्य आयोजन अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में 4 मई 2022 को सम्पन्न हुआ। उसी अवसर पर बॉलीवुड की पत्रकार शमा ईरानी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में भारतीय फिल्मों और उसकी तरक्की में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार समारोह में कई विशिष्ट लोग शामिल हुए। अंधेरी, वर्सोवा की एमएलए भारती लव्हेकर, पश्चिम रेलवे के एसीपी बाजीराव महाजन, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परिन सोमानी, निर्देशक मेहुल कुमार, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी सहित कई हस्तियां उपस्थित रहे और आयोजक कृष्णा चौहान के हाथों सम्मानित हुए।

बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ने अपनी गीत जलेबी बाई को गाकर सुनाया। अभिनेता मनोज जोशी, गजेंद्र चौहान, अली खान, अरुण बख्शी, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, टीनू वर्मा, आरती नागपाल, राजकुमार कनौजिया, श्यामलाल, गीतकार सुधाकर शर्मा, हरियाणवी गायक डीसी मदाना की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उन्हें सम्मानित भी किया गया। निर्माता मुकेश गुप्ता, अभिनेता देव मेनारिया, गायक मंगेश, जीनत एहसान खुरेशी, प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा और सुंदरी ठाकुर, आराधना सोलंकी को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड की ट्रॉफी प्रदान किया गया। सिद्धिविनायक ट्रॉफीज एंड गिफ्ट के संस्थापक गणेश पाचारणे, आर राजपाल (पब्लिसिटी डिज़ाइनर), एक्ट्रेस रूबी अहमद, रोज़ खान, मानवी त्रिपाठी, निर्मला त्रिपाठी, पीके को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह की एंकर रविका दुग्गल थीं जो एक अच्छी सिंगर भी हैं। साथ ही बालिका सिया काले की परफॉर्मेंस को भी लोगों ने काफी सराहा।

उसी दौरान कई पत्रकारों और फोटोग्राफर को भी लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया, उनमें संतोष साहू, अनिल अरोड़ा, पंकज पाण्डेय, सुंदर मोरे, दिलीप पटेल, गाज़ी मोइन, कालिदास पांडेय, नवीन पांडेय, टिंकू चौहान, समीर खान, नेम सिंह, प्रवीण मखवाना, दिनेश गम्भा, केवल कुमार, जीतू सोमपुरा, फोटोग्राफर राजेश कोरिल और दिनेश परेशां का नाम उल्लेखनीय है। इस कार्यक्रम के गिफ्ट पार्टनर प्रेम गड़ा थे।

Related posts

महापर्व पर पुनस्र्थापित करें वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा

Bundeli Khabar

विशेषाधिकार के तीन सूत्रों से बदल सकती है देश की तकदीर

Bundeli Khabar

भविष्य की आहट / डा. रवीन्द्र अरजरिया

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!