29.9 C
Madhya Pradesh
May 15, 2024
Bundeli Khabar
Home » लाखों का दांव लगाते जुआरी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

लाखों का दांव लगाते जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर/ब्यूरो

प्रापर्टी डीलर, कपड़ा व्यापारी लगा रहे थे दांव, 2 फरार, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर हुई कार्रवाई, जुआरियों से पुलिस ने बरामद किए 1 लाख 40 हजार रुपए बरामद

जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्कान प्लाजा की सातवीं मंजिल पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुआफड़ में देर रात पुलिस ने दबिश देते हुए 6 जुआरियों को पकड़कर उनके कब्जे से 1 लाख 41 हजार रुपए जप्त किए हैं। मुस्कान प्लाजा में जुआफड़ संचालित होने की सूचना एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मिली थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फ्लैट पर दबिश दी, हालांकि पुलिस को चकमा देकर 2 जुआरी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। फड़ पर दबोचे गए जुआरियों में प्रॉपर्टी डीलर, कपड़ा एवं गल्ला व्यापारी सहित अन्य रईसजादे शामिल हैं।

जबलपुर की विजय नगर थाना पुलिस ने मुस्कान प्लाजा की सातवीं मंजिल पर जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं विजय नगर पुलिस ने बताया, कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर विजय नगर स्थित मुस्कान प्लाजा ब्लॉक ए, सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 714 में दबिश दी गई थी। टीआई सोमा मलिक के साथ पहुंची पुलिस टीम ने रात करीब 1 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 6 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 41 हजार 700 रु पए नगद, 6 मोबाइल फोन एवं अन्य सामान जप्त किया गया है। पुलिस रेड में जुआ खेलते हुए घड़ी चौक विजय नगर निवासी राजेंद्र सिंह परिहार, पुरानी चरहाई निवासी सतीश जैन, समदड़िया काम्पलेक्स निवासी सृष्टि यादव, पुरानी चढ़ाई निवासी आशीष जैन, बड़ा पत्थर निवासी सुरेंद्र ठाकुर एवं शर्मा आटा चक्की के पास शिव नगर निवासी राहुल बिसेन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने बताया कि फरार होने वाले विकास नगर निवासी सुन्नी बबेले एवं दमोह नाका निवासी बृजेश रावत हैं, पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है। वहीं अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जुआरियों के रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है।

Related posts

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का किया आयोजन

Bundeli Khabar

पृथ्वीपुर उप चुनाव:काँग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह ने किया नामांकन दाखिल

Bundeli Khabar

सागर केंद्रीय जेल में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय : कलेक्टर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!