30.2 C
Madhya Pradesh
April 28, 2024
Bundeli Khabar
Home » धूमधाम से संपन्न हुआ मांडू महोत्सव
मध्यप्रदेश

धूमधाम से संपन्न हुआ मांडू महोत्सव

इंदौर। मांडू महोत्सव समारोह 2021-22 के पंचम व अंतिम दिवस का शुभारम्भ प्रातः 5:30 बजे हॉट एयर बलूनिंग के साथ हुआ। तत्पश्चात प्रातः 6:30 बजे छप्पन महल में योगाभ्यास तथा मांडू साइकिलिंग टूर हुआ। प्रातः 8:30 बजे रूरल टूरिज्म एक्सकरशन व 11 बजे मांडू हेरिटेज व इंस्टाग्राम टूर संपन्न हुआ तथा फ़ूड डिस्ट्रिक्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट डिस्ट्रिक्ट और शौपिंग डिस्ट्रिक्ट पर्यटकों के लिए खोले गये। पर्यटक विभिन्न परिधानों को बुनकर द्वारा प्रत्यक्ष रूप में बनाते हुए देख सके यह शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट का मुख्य आकर्षण था।

शाम 7 बजे म्यूजिक डिस्ट्रिक्ट में स्थानीय प्रसिद्द लोक गायक कलाकर आनंदी लाल द्वारा गायन व कैलाश द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लोक गायक कलाकर आनंदी लाल ने कहा कि मांडू महोत्सव मेरे कला के प्रदर्शन हेतु बहुत ही मत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने यह भि कहा कि मै मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड का शुक्रगुजार हू क्यूंकि इस मंच ने मेरे जैसे कलाकारों को अपने कला का प्रदर्शन करने हेतु मंच प्रदान किया। तत्पश्चात शाम 7:30 बजे से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुक्त बैंड द्वरा संगीत का रंगरंग कार्यक्रम पेश किया गया। तत्पश्चात रात 1 बजे सभी पर्यटक डायनासोर पार्क में एकत्रित हुए। इसी के साथ समारोह के अंतिम व पंचम दिवस का समापन संपन्न हुआ।

Related posts

पाटन: चमत्कारी माता मंदिर में आयोजित हुई महाआरती

Bundeli Khabar

हत्या: पति ने पत्नी को मारी गोली

Bundeli Khabar

प्रदेश में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल – मुख्यमंत्री

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!