जबलपुर/ब्यूरो
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज शहपुरा पहुंचकर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी भी ली। इस दौरान एसडीएम अनुराग सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।कलेक्टर शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को सेकंड डोज वैक्सीनेशन लगवाना सुनिश्चित करें ।अस्थायी तौर पर बने हेलीपैड जाकर उन्होंने हेलीपैड की व्यवस्थाओं को भी देखा ।
ज्ञात हो कि जबलपुर जिले की शहपुरा नगर में गत 10 नबम्बर से जैन धर्म अनुयायियों द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक गजरथ का आयोजन किया जा रहा है।