34.4 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » पाटन,मझोली,कटंगी एवं पौंडा में जिला प्रभारी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
मध्यप्रदेश

पाटन,मझोली,कटंगी एवं पौंडा में जिला प्रभारी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

पाटन / सजल सिंघई
पाटन ब्लॉक के अंतर्गत आज सामुदायिक भवन पाटन में जबलपुर कांग्रेस जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक सुनील जैन द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, जिला कांग्रेेेस अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर उदय भान सिंह, राम विनय करसोरिया, पारस जैन, चिप्पू दादा, ठाकुर विक्रम सिंह एवं डॉ संदीप सिंघई, दुर्गेश पटेल उपस्थित रहे, साथ ही कटंगी में नेकनारायण सिंह, मझोली में त्रिलोक पटेल एवं पौंडा में बहादुर पटेल द्वारा बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें उक्त सभी लोग उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि प्रदेश में लगभग दो बर्ष से लंबित चल रहे निकाय चुनावों की तैयारी के तहत संगठन को मजबूत करने के संबंध में कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया गया एवं बैठक के दौरान 25 सितंबर को हो रहे कांग्रेस द्वारा देशव्यापी आंदोलन के लिए भी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया।

जिला प्रभारी सुनील जैन द्वारा बताया गया कि आम आदमी कोरोना काल मे मंहगाई की मार झेल रहा है डीजल, पेट्रोल सहित रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमत भी आज आसमान को छू रही है आज आम आदमी को अपना परिवार चलाना बहुत ही कठिन लग रहा है क्योंकि एक तो कोरोना काल मे आय के साधनों पर विराम लग गया दूसरी ओर महंगाई भी अपना विकराल रूप दिखा रही है जिसकी जिम्मेदार केवल और केवल भाजपा की गलत नीतियाँ हैं।

उन्होंने बताया कि पाटन विधानसभा से चुनाव लड़े पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी का सम्मान बरकरार है चुनाव कोई भी लड़े पार्टी पूरी ताकत के साथ काम करेगी, प्रदेश के कांग्रेस के बारिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के दिशा निर्देश में पूरे मध्यप्रदेश में पहली बार जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है उनको यह जबाबदारी सौंपी गई है कि प्रत्येक ब्लॉक में मंडलम एवं सेक्टरों के माध्यम से एक बड़ा संगठन तैयार किया जाए, आगामी 25 तारीख को पूरे प्रदेश में महंगाई एवं किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जबलपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सुनील ने आज सुबह 11 बजे से पाटन, मझौली, कटंगी एवं पौंडा में कार्यकर्ताओं के साथ लगातार सारे दिन बैठकें कीं, एवं कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी तथा नई ऊर्जा का संचार किया ताकि जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी को एक मजबूत संगठन प्रदान कर सकें।

पाटन विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी ने बताया कि पाटन क्षेत्र की जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है हम लगातार क्षेत्र में दौरा कर आम जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं एवं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग का प्रयास कर रहे हैं मेरे द्वारा पाटन क्षेत्र के मुद्दों को शासन प्रशासन तक पहुचाने का प्रयास जारी है।

कार्यक्रम के अंत मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में मंडलम और सेक्टरों के गठन से संगठन को मजबूती प्रदान होगी साथ ही अगले चुनाव के लिए हम ज़मीनी स्तर से तैयार रहेगें।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का हुआ आगमन

Bundeli Khabar

होगा या नही: अधर में गोटे खा रहा त्री-स्तरीय पंचायत चुनाव

Bundeli Khabar

छतरपुर:अतिक्रमण पर प्रशासन का हंटर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!