November 29, 2023
Bundeli Khabar
महाराष्ट्र

शातिर आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र
कल्याण : चोरी, डकैती एवं चैन स्नेचिंग के 23 मामलों में लिप्त एक ऐसे आरोपी को कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे नागपुर, वर्धा, यवतम एवं रायगढ़ सहित 11 थानों की पुलिस तलाश रही है। बताया जाता है कि जेल से पेरोल पर छूटने के बाद आरोपी शिवसिंह वीरसिंह दूधानी नामक इस अपराधी ने 18 जून को कल्याण के ठाणगेवाड़ी में एक वारदात को अंजाम दिया था।

कल्याण के एसीपी अनिल पोवार ने बताया कि महात्मा फुले पुलिस थाने के इंचार्ज कल्याणजी घंटे की अगुवाई में पुलिस निरीक्षक शंभाजी जाधव की सहयोग से पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, एपीआई दीपक सरोदे और एपीआई देवीदास ढोले आदि पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आंबिवली से शिवसिंह वीरसिंह दूधानी नामक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महात्मा फुले पुलिस थाने के इंचार्ज कल्याणजी घेटे ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से 1 लाख 34 हजार 500 रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने दूधानी को ताबे में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related posts

जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज

Bundeli Khabar

राकांपा की जिला इकाई ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन देते हुए फौरन सेंटर बढ़ाने की मांग

Bundeli Khabar

अरिवे द्वारा नवी मुंबई में नए डिजाइन केंद्र का शुभारंभ

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!