24.2 C
Madhya Pradesh
July 27, 2024
Bundeli Khabar
Home » शातिर आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र

शातिर आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र
कल्याण : चोरी, डकैती एवं चैन स्नेचिंग के 23 मामलों में लिप्त एक ऐसे आरोपी को कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे नागपुर, वर्धा, यवतम एवं रायगढ़ सहित 11 थानों की पुलिस तलाश रही है। बताया जाता है कि जेल से पेरोल पर छूटने के बाद आरोपी शिवसिंह वीरसिंह दूधानी नामक इस अपराधी ने 18 जून को कल्याण के ठाणगेवाड़ी में एक वारदात को अंजाम दिया था।

कल्याण के एसीपी अनिल पोवार ने बताया कि महात्मा फुले पुलिस थाने के इंचार्ज कल्याणजी घंटे की अगुवाई में पुलिस निरीक्षक शंभाजी जाधव की सहयोग से पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, एपीआई दीपक सरोदे और एपीआई देवीदास ढोले आदि पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आंबिवली से शिवसिंह वीरसिंह दूधानी नामक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महात्मा फुले पुलिस थाने के इंचार्ज कल्याणजी घेटे ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से 1 लाख 34 हजार 500 रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने दूधानी को ताबे में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related posts

स्वातंत्र्याचा अमृत महोत्सव अंतर्गत कार्यक्रम

Bundeli Khabar

मानवाधिकार दिवस पर जीएसटी कमिश्नर सुवीर मिश्रा, उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री तरुण राठी और अनूप जलोटा की उपस्थिति

Bundeli Khabar

कलवा में कोरोना टीकाकरण महोत्सव का आयोजन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!