35.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी असला के साथ गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश

लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी असला के साथ गिरफ्तार

लूट की योजना बना रहे 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद अवैध तमंचा, 06 अदद कारतूस बरामद थाना रानीगंज

मंगलेश कुमार/उत्तरप्रदेश
प्रतापगढ़ : दिनांक 03.09.2021 को थाना रानीगंज में राहुल प्रकाश तिवारी पुत्र राज नारायण तिवारी निवासी सुजहा थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ द्वारा यह सूचना दी गई कि वह थाना क्षेत्र रानीगंज के सुलतानपुर में स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा से मोटर साइकिल से अपने घर टाईनी शाखा खोलने के लिए जा रहा था कि रास्ते में ग्राम अतरी मुर्गी फार्म के पास दो व्यक्तियों द्वारा उसे असलहा दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त व्यक्ति वहां रूका नहीं और अपनी जान बचाकर मौके से भागा, इस पर उक्त बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की गई, गोली मोटर साइकिल के पहिये में लगी थी, जैसे-तैसे वह वहां से भाग निकला। वादी की इस सूचना पर थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 469/2021 धारा 307, 286 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।


उक्त प्रकरण की विवेचना/संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा था कि इसी क्रम में, थाना रानीगंज से थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मह हमराह को देखभाल क्षेत्र/ चेकिंग के दौरान मुखबिर खास के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र रानीगंज के ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास स्थित बगिया में कुछ व्यक्ति कोई आपराधिक घटना कारित करने के आशय से इकट्ठा हैं। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र रानीगंज के ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास स्थित बगिया से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जब कि 02 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।


पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 03.09.2021 को हमनें योजनाबद्ध तरीके से थाना क्षेत्र रानीगंज के सुलतानपुर में स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा से मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे टाईनी शाखा संचालक की सूचना अपने दो अन्य साथियो को दी थी। उनके द्वारा उक्त टाईनी शाखा संचालक से लूट का प्रयास किया गया था, लूट न होने पर उनके द्वारा टाईनी शाखा संचालक पर फायरिंग भी की गई थी पर वह बच गया था। आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए थे और कोई घटना कारित करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। मौके से जो दो लोग फरार हो गये हैं वे हमारे वही साथी थे जिनके द्वारा उक्त टाईनी शाखा संचालक से लूट का प्रयास/फायरिंग की गई थी। मौके से फरार दोनों अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/पंजीकृत अभियोग/गिरफ्तारी का स्थान-


मो0 गुफरान पुत्र मो0 रिजवान निवासी पूरनपूर पटखान, थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 480/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, गिरफ्तारी का स्थान- ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।
रिजवान उर्फ अब्दुल रज्जाक पुत्र जान मोहम्मद निवासी पूरे चरन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 481/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, गिरफ्तारी का स्थान- ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।
अकील पुत्र वकील निवासी गम्भीरपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 482/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,गिरफ्तारी का स्थान- ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास थाना रानीगंज, प्रतापगढ़। पुलिस टीम- थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 आर0के0 पाण्डेय, हे0कां0 इरफान अहमद, कां0 रवि सिंह व कां0 यतेन्द्र कुमार थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़।

Related posts

30 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

Bundeli Khabar

बारंबार खबरों को प्रकाशित करने के बाद भी साईं दाता आश्रम को जाने वाली सड़क का कार्य शुरू नहीं हुआ

Bundeli Khabar

सपा प्रदेश अध्यक्ष का प्रतापगढ़ में भव्य स्वागत

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!