*आज 14 दिसंबर, बुधवार को पौष मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि रात 11.42 बजे तक रहेगी फिर सप्तमी तिथि शुरू होगी, गंडमूल मघा नक्षत्र अगले दिन सूर्योदय पूर्व 5.16 बजे तक रहेगा फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र शुरू होगा, विषकम्भ योग दिनरात रहेगा, गर करण दिन में 10.33 बजे तक रहेगा फिर वणिज करण शुरू होगा, चंद्रमा दिनरात सिंह राशि मे गौचर करता रहेगा, आज के राहुकाल दोपहर 12.33 से 1.51 बजे तक रहेगा,आज बुधवार को उतर दिशा में दिशाशूल रहता है, आज दोपहर में अभिजीत मुहर्त नही रहेगा,आज ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी..चंद्रमा वृष राशि में दिन रात, गुरु मीन राशि में, सूर्य, बुध और शुक्र वृश्चिक राशि में, शनि मकर राशि में, मंगल कुभ राशि में, राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में रहेंगे,आज मघा नक्षत्र में चंद्रमा होने से चर नाम का शुभ योग बन रहा है। जिससे मिथुन और कन्या राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। सिंह राशि वालों का रुका काम पूरे हो सकता है। वृश्चिक और कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है। इनके अलावा मेष राशि के लोगों को छोटी सी गलती से बड़ा नुकसान होने की आशंका है। बाकी राशियों के लिए दिन सामान्य ही रहेगा*
* आज 12 राशियों का फल*
*मेष* – पॉजिटिव- आज दिन का अधिक समय रचनात्मक गतिविधियों में व्यतीत होगा जिससे आप बहुत ही सुकून महसूस करेंगे। साथ ही प्रभावशाली तथा अनुभवी लोगों के संपर्क में रहे, इससे आपको नई-नई जानकारी हासिल होंगी। युवा वर्ग व्यक्तिगत तथा व्यवहारिक गतिविधियों में बेहतरीन तालमेल बनाकर रखेंगे। नेगेटिव- कुछ विपरीत परिस्थितियों रहेंगी और खर्चे भी परेशान करेंगे। हालांकि आप अपने सामर्थ्य द्वारा नकारात्मक परिस्थितियों में नियंत्रण पा लेंगे। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अपनी इच्छा पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार का खतरा ना उठाएं । व्यवसाय- इस समय बिजनेस में बहुत ध्यान देने की जरूरत है। छोटी सी गलती या चूक के कारण ज्यादा नुकसान हो सकता है। सहकर्मियों तथा स्टाफ के सहयोग से आपको कार्यों में मदद भी मिलेगी। ऑफिस मैं अव्यवस्था रहने से कार्यप्रणाली प्रभावित होगी। लव- घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। प्रेम रोमांस के मामले में आप खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे। स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव और चिंता करने से उसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहे, चोट लगने की आशंका है। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9
*वृष* – पॉजिटिव- कोई अच्छा मौका मिलने वाला है। उसके अच्छे नतीजे भी मिलेंगे। निजी रिश्तों में मधुरता रखने में आपका विशेष प्रयास रहेगा। वरिष्ठ व्यक्तियों के मार्गदर्शन व परामर्श आपको कोई निर्णय लेने में मदद मिलेगी। नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना ले तथा फाइनेंस संबंधी कार्यों को बहुत ही सावधानी से निपटाएं। कुछ लोग आपके खिलाफ अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे, परंतु आवेश में ना आकर शांतिपूर्ण तरीके से काम करें। व्यवसाय- कारोबार में काम ज्यादा होने से व्यस्तता रहेगी। तनाव में आकर अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल न करें। कोई लक्ष्य आपकी आंख से ओझल हो सकता है। लव- पति-पत्नी के बीच खुशनुमा संबंध रहेंगे। युवा वर्ग प्रेम संबंधों को लेकर काफी गंभीर और ईमानदार रहेंगे। स्वास्थ्य- संयमित दिनचर्या व खानपान आपको स्वस्थ रखेंगे। परंतु घर के किसी सदस्य की अस्वस्थता की वजह से आपके ऊपर अतिरिक्त कार्यभार आ सकता है। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3
*मिथुन* – पॉजिटिव- बेहतरीन ग्रह स्थिति बन रही है। आपका समझदारी पूर्ण व्यवहार और उचित आचरण नुकसान को भी फायदे में परिवर्तित करने में सक्षम रहेगा। लेनदेन संबंधी गतिविधियों में फायदा होगा और उधार दिए हुए पैसे की वसूली भी संभव है। नेगेटिव- समय अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाएं। अपने जिद्दी और इगो जैसे स्वभाव को नियंत्रित करें। कुछ लोग आपका अहित करने का प्रयास करेंगे, परंतु सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए दूसरों की चिंता किए बिना अपने कार्यों में प्रयासरत रहें। व्यवसाय- कोई नया काम शुरू किया है, तो बहुत धैर्य और मेहनत की जरूरत है। मीडिया, कंप्यूटर, इंटरनेट आदि से जुड़े व्यवसाय में विस्तार होने की संभावना है। किसी विशिष्ट व्यक्ति के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ या लंबित पड़ा हुआ काम संपन्न हो सकता है। लव- पारिवारिक माहौल सुखद व व्यवस्थित रहेगा। किसी निकट संबंधी द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से सबको प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य- आपकी खुद की लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य संबंधी हल्की-फुल्की दिक्कत रह सकती है। योगा, प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
*कर्क* – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा और आप अपनी प्रबल इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास के सहारे आप कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देने में समर्थ रहेंगे। धर्म-कर्म के मामले में भी रुचि बनी रहेगी। नेगेटिव- युवा वर्ग को अपने किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत मशक्कत आने की जरूरत है। इसलिए व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करें। निवेश संबंधी कार्यों को स्थगित ही रखें। व्यवसाय- बिजनेस में किसी भी नई योजना पर काम करने के लिए दिन ठीक नहीं है। आपके काम करने के तरीकों में बदलाव होने से फायदा मिल सकता है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी गतिविधियों में फायदा होगा। लव- पति-पत्नी में किसी बात को लेकर आपसी सामंजस्य का अभाव रहेगा। समय अनुसार अपने व्यवहार में भी बदलाव लाना जरूरी है। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। स्वास्थ्य- कोई दुखद समाचार मिलने के कारण मानसिक स्थिति कुछ विचलित रहेगी। सकारात्मक बने रहने के लिए अध्यात्म तथा ध्यान का सहारा ले। और शांतचित्त बने रहें। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 4
*सिंह* – पॉजिटिव- आज किसी खास व्यक्ति के साथ आपका वार्तालाप होगा, आपके आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी। फाइनेंस संबंधी कार्यों को पूरा करने में ज्यादा अहमियत दें। संतान की शिक्षा को लेकर किए गए प्रयास सफल रहेंगे।
नेगेटिव- इस समय किसी भी प्रकार का अतिरिक्त काम अपने हाथ में ना लें। वरना अत्यधिक थकान की वजह से आपकी कार्य क्षमता और स्वास्थ्य प्रभावित होंगे और इसकी वजह से आपके व्यक्तिगत कार्य में रुकावटें आएंगी। वाहन से जुड़ा कोई बड़ा खर्चा भी सामने आ सकता है। व्यवसाय- व्यवसाय में पिछले काफी समय से कोई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। साथ ही कार्य प्रणाली में भी सुधार आएगा। ध्यान रखें, कि किसी सहयोगी के साथ मनमुटाव की स्थिति ना बने। नौकरीपेशा लोगों पर कार्य की अधिकता बनी रहेगी। लव- जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। किसी मित्र से भी उचित सलाह मिल सकती है। स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार आएगा। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
*कन्या* – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। सामाजिक गतिविधियों में उपस्थिति रखने से जनसंपर्क का दायरा बढ़ेगा। कोई मुश्किल राह आसान होने से संतुष्टि का भाव रहेगा। दैनिक कार्य सुगमता से संपन्न होते जाएंगे। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई उपलब्धि हासिल हो सकती हैं। नेगेटिव- वक्त के अनुसार अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाए। विचारों में प्रतिकूलता की वजह से पड़ोसियों अथवा आसपास के लोगों के साथ सामंजस्य बिठाने में कुछ परेशानी रहेगी। बच्चों के साथ ज्यादा रोक-टोक करने से उनमें हीन भावना आ सकती हैं। व्यवसाय- बिजनेस में उन्नति के लिए नए रास्ते और नए ऑप्शन तलाश करेंगे। इसमें आपको काफी हद तक सफलता मिलेगी। किसी कर्मचारी की वजह से कोई नुकसान हो सकता है। किसी भी समस्या को शांति से सुलझाएं। तनाव लेने से परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं। लव- मुश्किल समय में परिवार तथा जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा। जिससे आपका मनोबल बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों के लिहाज से भी समय अनुकूल है। स्वास्थ्य- कार्य के दबाव का असर आपके स्वास्थ्य पर भी बढ़ सकता है। जिसकी वजह से अनिद्रा और बेचैनी की समस्या रहेगी। कुछ समय सकारात्मक गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
*तुला* – पॉजिटिव- कोई भी कार्य करने से पहले उसके योजना व प्रारूप अवश्य बनाएं। इससे आप किसी प्रकार की गलती होने से बचेंगे। पारिवारिक तथा व्यक्तिगत गतिविधियों को व्यवस्थित रखने के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे, और कामयाबी भी मिलेगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है। अपने स्वभाव को सहज और संयमित बनाकर रखें। आपका बहुत अधिक अनुशासित होना भी पारिवारिक लोगों के लिए परेशानियां उत्पन्न कर देता है। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से खुद को दूर रखें। व्यवसाय- इस समय कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति रहना जरूरी है। क्योंकि किसी कर्मचारी की लापरवाही की वजह से दिक्कत आ सकती है। प्रॉपर्टी की सेल-परचेज संबंधी कार्यों मे मुनाफा दायक स्थिति रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को टारगेट हासिल करने के लिए और मेहनत की जरूरत है। लव- पति-पत्नी आपसी संबंधों में इगो का असर घर के वातावरण को भी खराब कर सकता है। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है। स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से गले में इंफेक्शन और छाती से संबंधित दिक्कत रह सकती है। लापरवाही ना करें तथा अपना उचित ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- आज किसी निजी संपर्क के द्वारा कोई खास समाचार मिल सकता है, जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। कुछ विपरीत परिस्थितियां सामने आएंगी। परंतु आपका योजनाबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या व कार्यों को व्यवस्थित रखना आपको निश्चित ही सफलता देगा। नेगेटिव- अफवाहों पर ध्यान दिए बिना अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। सफलता मिलने पर यही लोग आपके पक्ष में आएंगे। उच्च शिक्षा हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान आ सकता है। अपने ऊपर तनाव को हावी ना होने दें। किसी भी संबंधी के साथ संबंधों में खटास ना आने दे। व्यवसाय- बिजनेस में इस वक्त ज्यादा मुनाफे की उम्मीद न करें। फिलहाल गतिविधियां कुछ मंदी की स्थिति में रहेंगी। अपने काम योजना बनाकर करें। नौकरीपेशा लोग अपने प्रोजेक्ट को बेहतरीन तरीके से पूरा करेंगे। उच्चाधिकारियों के साथ संबंध भी मधुर होंगे। लव- घर के सभी सदस्यों का आपसी सामंजस्य उचित और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में मनमुटाव तथा अलगाव होने जैसी स्थिति लग रही है। स्वास्थ्य- दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त रहेगी। तनाव, अवसाद और मौसमी बीमारियों से अपना परिवार का बचाव रखें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1
*धनु* – पॉजिटिव- परिवर्तनशील ग्रह स्थिति बनी हुई है। इस बेहतरीन समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर है। अपने किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर असमंजस की स्थिति में किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ सलाह मशवरा जरूर करें।
नेगेटिव- अत्यधिक सोच-विचार में समय ना लगाएं। इस वजह से आप अपने क्षेत्र में पिछड़ भी सकते हैं। व्यक्तिगत कार्य में व्यस्तता के कारण अपने रिश्तेदारों व संबंधियों को नजरअंदाज ना करें। सबके साथ संबंध मधुर बनाकर रखना भी जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर प्रतीक गतिविधि में अपनी उपस्थिति रखें तथा स्टाफ पर भी कड़ी नजर रखना जरूरी है। अपने महत्वपूर्ण पेपर तथा फाइलों को सुव्यवस्थित और कंप्लीट रखें। ऑफिस में अधिकारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखने से आपको कोई अथॉरिटी भी मिल सकती हैं। लव- छोटी-मोटी पारिवारिक बातों को नजरअंदाज करने से घर में उत्तम व्यवस्था बनी रहेगी। किसी प्रिय मित्र से वार्तालाप होगा जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या तथा खानपान आपको स्वस्थ और ऊर्जावान बनाकर रखेंगे। कुछ समय प्रकृति के निकट भी अवश्य व्यतीत करें। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
*मकर* – पॉजिटिव- आप अपनी प्रतिभा और योग्यता द्वारा किसी भी परिस्थिति का सामना करने में समर्थ रहेंगे। खुद के विकास के लिए थोड़ा स्वार्थी होना भी जरूरी है। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का भी समाधान मिलेगा। नेगेटिव- दूसरों की बातों में ना आकर अपनी योग्यता और कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें। क्योंकि आपके कुछ नजदीकी लोग ही आपके लिए रुकावट पैदा कर सकते हैं। कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बैठाना कुछ चुनौती रहेगी। व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस में मेहनत ज्यादा रहेगी। आपको इसके अच्छे नतीजे हासिल होंगे। राजकीय सेवारत लोगों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। कामकाज को लेकर किसी प्रभावशाली व्यक्ति से वार्तालाप भी हो सकता है। लव- अन्य गतिविधियों के साथ-साथ परिवार को प्राथमिकता देना आपका प्रयास रहेगा। जिससे घर में उत्तम सुख-शांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य- अत्यधिक भागदौड़ और मेहनत का असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। कमजोरी महसूस करेंगे। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
*कुंभ* – पॉजिटिव- आज दिन भर घर के रखरखाव सुधार संबंधी कार्यों में आपकी व्यस्तता रहेगी। बजट बनाकर चलने से अनावश्यक खर्चे पर काबू रहेगा। परिवार के साथ किसी भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण नीति बनाएंगे। आपके विचारों की सराहना होगी। नेगेटिव- कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके बारे में उचित जानकारी अवश्य हासिल करें क्योंकि अनुभव की कमी की वजह से संबंध खराब भी हो सकते हैं। बातचीत करते समय दूसरों की भावनाओं का भी ध्यान रखें। गलत शब्दों का प्रयोग किसी को आहत कर सकता है। व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी नई तकनीकों को समझना और सीखना जरूरी है। आप कार्य विस्तार को तरीके से अंजाम दे पाएंगे। प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान केंद्रित करें। नौकरी में आपकी कार्य व्यवस्था सकारात्मक रहेगी। लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से दूर रहें। इनका नकारात्मक असर घर की सुख-शांति भंग कर सकता है। स्वास्थ्य- पेट खराब होने से कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें जन्म लेंगी। कब्ज और गैस की समस्या परेशान करेगी भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6
*मीन* – पॉजिटिव- नई-नई बातों की जानकारियां मिलेंगी। आपकी संवेदनशीलता परिवार तथा रिश्तेदारों के मनोबल को बनाकर रखेगी। कोई राजकीय कार्य आपके प्रयासों द्वारा निर्विघ्न पूर्ण होगा। बच्चे भी आपकी योग्यता और काबिलियत को लेकर फक्र महसूस करेंगे। नेगेटिव- किसी विशेष मुद्दे से संबंधित निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों में उलझने से आपके कुछ खास कार्य अधूरे भी रह सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने किसी सब्जेक्ट की समझ ना होने से तनाव रहेगा। व्यवसिक- काम करने के तरीकों में बदलाव होने से आप बेहतर काम कर पाएंगे। नेटवर्किंग और ऑनलाइन सेल्स संबंधी कामों में अच्छे मौके हासिल होंगे। ऑफिस के अकाउंट से संबंधी कार्यों को बहुत ध्यान पूर्वक करें। किसी प्रकार की गलती हो सकती हैं। लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। परंतु प्रेम प्रसंगों में निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है। स्वास्थ्य- समस्याओं को धैर्य और शांति से सुलझाएं। शारीरिक रूप से सकारात्मक बने रहने के लिए ध्यान और मेडिटेशन उत्तम साधन है भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5