28.9 C
Madhya Pradesh
April 24, 2024
Bundeli Khabar
Home » दहकते अंगारों पर से निकले पूर्व विधायक
धर्म

दहकते अंगारों पर से निकले पूर्व विधायक

सागर/ब्यूरो
मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील में प्रतिवर्ष चंपा छठ के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है जो लगभग पंद्रह दिनों तक चलता है, आज छठ के मौके पर एक बिशेष धार्मिक आयोजन किया है जिसमें लोग दहकते अंगारों पर से नंगे पैर निकलते हैं ऐसा माना जाता है कि कोई अपनी मन्नत पूरी होने पर माता के सामने अंगारों पर से निकलता है तो कोई मन्नत पूरी करवाने के लिए, वैसे यह मेला लोगों की एक बिशेष आस्था का केंद्र माना जाता है जिसमें दूर दूर से लोग यहां आते हैं।

आज चंपा छठ के मौके पर सागर जिले से कॉंग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन भी श्रद्धालुओं के साथ अंगारों पर चले, लोगों के अनुसार वह पिछले 30 बर्षों से लगातार प्रतिबर्ष मेले में अंगारों पर चलते चले आरहे हैं पूर्व विधायक सुनील जैन के अनुसार उनकी निजी तौर पर ऐसी कोई मन्नत नही है लेकिन वह हमेशा क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए प्रतिबर्ष अपनी हाजरी लगाने आते हैं, उनके अनुसार मेरी प्रथम प्राथमिकता आम जन ही हैं अगर वो पूर्णतः सुख समृद्ध हैं तो मुझे भी आत्मीय सुख प्राप्त होता है इसलिए मैं पिछले 30 बर्षों से इस मेले में अन्य श्रद्धालुओं की भांति यहाँ अंगारों पर चल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता हूँ।

Related posts

यह छोटे-छोटे उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत

Bundeli Khabar

देव दर्शन:भारत के प्रसिद्ध 16 हनुमान मंदिर

Bundeli Khabar

धर्म: इसी मंदिर में रचा गया था हनुमान चालीसा

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!