32.7 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » कांता प्रसाद पुष्पक को मिला बेस्ट टीचर का सम्मान
उत्तरप्रदेश

कांता प्रसाद पुष्पक को मिला बेस्ट टीचर का सम्मान

फ़रीद अंसारी /उत्तरप्रदेश
स्योहारा : संवाददाता शिक्षक दिवस के मौके पर आर एस पी इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान अध्यापक कांता प्रसाद पुष्पक को बेस्ट टीचर का पुरस्कार प्रदान किया गया ।


यह पुरस्कार जिला स्तर पर आयोजित डी एस इंटरनेशनल कॉलेज में जिला अधिकारी बिजनौर की अध्यक्षता मैं जिलाधिकारी बिजनौर और शिक्षक विधायक प्रतिनिधि बरेली मुरादाबाद खंड सेवा सिंह, सूची चौधरी विधायक सदर, कमलेश सैनी विधायक चांदपुर के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मधुबाला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री पुष्पक को यह पुरस्कार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, उत्तम परीक्षा फल, कॉविड के दौरान ऑनलाइन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रदान किया गया है।


इस मौके पर बिरला कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका रजनी अरोड़ा को भी बेस्ट अध्यापिका का पुरस्कार प्रदान किया गया श्री पुष्पक को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। उल्लेखनीय रहे रहे कि इससे पूर्व भी श्री पुष्पक को इससे पूर्व भी बेस्ट टीचर के तीन पुरस्कार मिल चुके हैं।

Related posts

सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत

Bundeli Khabar

नैतिक शिक्षा से ही होगा सर्वांगीण विकास – भगवान भाई

Bundeli Khabar

रहस्यमय तरीके से युवक हुआ गायब

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!