प्रमोद कुमार / महाराष्ट्र
भिवंडी : भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाना परिसीमा अंर्तगत भारी संख्या में गोदाम स्थापित है.जिसमें आऐ दिन चोरी की घटनाएं घटित होती है.जिस पर अंकुश लगाने के लिए नारपोली पुलिस विभिन्न प्रकार से प्रयासरत है.इसी क्रम में 14 अप्रेल से 06 अगस्त के दरमियान दापोड़ा गांव के कृष्णा कंपाउंड स्थित शर्मा ब्रदर्स परफ्यूम कंपनी में काम करने वाले मजदूर मोहम्मद आदिल अफताब खान ने विभिन्न कंपनियों के परफ्यूम व अत्तर की खाली बोतल तथा मेंहदी बाॅक्स चोरी कर फरार हो गया था.जिसकी कुल कीमत 7 लाख 48 हजार 500 रुपये थी.इस चोरी के संबंध में कंपनी के मालिक मुंबई सेंटर निवासी अफजल मुस्ताक शर्मा (38) ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया था.पुलिस ने भादंवि कलम 381 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू किया था।
इस पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे, पुलिस निरीक्षक (अपराध) रविन्द्र वाणी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण चव्हाण अपने पुलिस बल जवानों के साथ चोर को गिरफ्तार व माल बरामद करने के लिए गुप्तचरों को सक्रिय करके रखा हुआ था.वही पर चोरी की शिकायत को तांत्रिक यत्रणा पद्धति से जांच शुरू था.इसी दरमियान गुप्त सुचनादार से मिली जानकारी पर दापोड़ा निवासी मोहम्मद आदिल अफताब खान को हिरासत में लेकर उसके पास से 65 हजार रुपये का माल बरामद कर लिया.गिरफ्तार आदिल से अधिक पूछताछ करने पर और माल काशिनाथ टावरे चाल दर्गा रोड़ निवासी अब्दुल करीम खान अब्दुल रहीम खान को बिक्री करने की बात को कबूल किया.नारपोली पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण चव्हाण ने पुलिस दल के साथ उसके बताऐ गये ठिकाने पर छापेमारी की.इस छापेमारी के दरमियान अब्दुल करीम खान के घर से 4 लाख 30 हजार रुपये कीमत के माल कुल 4 लाख 95 हजार रुपये कीमत के माल पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा गिरफ्तार दोनो को हवालात में भेज दिया है. इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने दी है।