35.6 C
Madhya Pradesh
May 14, 2024
Bundeli Khabar
Home » पोर्टल एप के जरिये घर बैठे पाएं ड्राइविंग लाइसेंस
मध्यप्रदेश

पोर्टल एप के जरिये घर बैठे पाएं ड्राइविंग लाइसेंस

घर में बैठकर ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का बहुत अच्छा पोर्टल डिवेलप हुआ है,बेटी अल्जिया खान को मिला लायसेंस,एसपी के साथ कलेक्टर पहुँचे आरटीओ आफिस

दमोह / ब्यूरो

शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत घर बैठकर ड्राइविंग लाइसेंस लिया जा सकता हैं, के कार्यक्रम शामिल हुये। इस अवसर पर सारथी पोर्टल को चेक किया। ड्राइविंग लाइसेंस लेने का जो कार्य इस पोर्टल के माध्यम से बहुत ही सरल कर दिया है, लोगों को घर में बैठकर ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का बहुत अच्छा पोर्टल डिवेलप हुआ है। जिसको भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना है, इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही आरटीओ विभाग को इस कार्य के लिए बधाई भी दी है।

जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया कि आज प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक को उसके घर पर ही उपलब्ध कराया जा रहा हैं, इसकी प्रक्रिया बहुत ही साधारण है, आवेदक एनआईसी के सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर, अपना मोबाइल नंबर डालें, जो मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड है, उसमें ओटीपी आएगी, ओटीपी इंटर करें, एक आपको मेडिकल का फॉर्म भरना होगा, बहुत ही सिंपल फॉर्म है, सामान्य सी चीजें उसमें पूछी जाती है, जिस केटेगरी से आप आवेदन कर रहे हैं कैटेगरी को सेलेक्ट करें और अपना डिटेल्स सबमिट करें, इसके बाद उसमें एक बेसिक सा टेस्ट है जिसमें 20 प्रश्न है, 12 या उससे ज्यादा प्रश्न सही करना है, आपको लाइसेंस मोबाइल पर आ जाएगा, आप उसको डाउनलोड कर ले और 1 महीने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आवेदन कर दें।

जिला सूचना अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में अब फेसलेस ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा का लाभ लेना बहुत ही आसान है। कोई भी आवेदक पोर्टल पर जाकर अपना लर्निंग लाईसेंस प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने बताया फेसलेस लर्निंग लाइसेंस सेवा के सबंध में बताया की सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस के आवेदन, आवेदक द्वारा स्वयं आधार प्रमाणीकरण के द्वारा किये जाएंगे। आवेदक का आधार नंबर दर्ज करते ही सारी आवश्यक जानकारी पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी। इसके उपरांत पुरुष आवेदकों को निर्धारित फीस ऑनलाइन देनी होगी जबकि महिला आवेदकों के लिए यह सुविधा निशुल्क होगी। प्रमाणीकरण के उपरांत 20 प्रश्न ऑनलाइन पूछे जाएंगे, जिनमे से कम से कम 12 प्रश्नों का जवाब सही देना होगा। टेस्ट पास होने पर लर्निंग लाइसेंस स्वतः जारी हो जाएगा, जिसे आवेदक द्वारा प्रिंट किया जा सकता है।

यहां पर बिटिया अल्जिया खान ने बताया ऑनलाईन लाईसेंस के लिए एप्लाई किया था, वह मुझे तुरंत मिल गया था। उन्होंने कहा घर बैठे बैठे लाईसेंस मिल जाने से उन्हें बहुत खुशी हुई। इस मौके पर जिला रोल आऊट मैनेजर (एनआईसी) राहुल नायक ने महत्वूपर्ण जानकारियां दी।

Related posts

श्री जटाशंकर धाम में छवि स्थल का हुआ लोकार्पण

Bundeli Khabar

इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर जिला पुलिस को किया गया सतर्क

Bundeli Khabar

प्रशासन की नजरंदाजी के कारण सूखा पड़ा नागतालाब

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!