38.3 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » 6 माह की बच्ची को सही सलामत किया सुपुर्द ।
देश

6 माह की बच्ची को सही सलामत किया सुपुर्द ।

मुम्बई / प्रमोद कुमार

कल्याण :- कल्याण रेलवे स्टेशन पर सामान उतारने में व्यस्त एक परिवार अपनी छह माह की मासूम बच्ची को ट्रेन में ही भूल गया, जिसे एलटीटी की आरपीएफ टीम ने बरामद कर सही सलामत बच्ची को उसके नाना के हवाले किया है। घटना कल्याण स्टेशन की है।

यह भी पढ़ें-बुन्देली ब्रेकिंग: दिन भर की टॉप10 खबरों पर एक नज़र

परिवार सहित वाराणसी से मुंबई आ रहे शिवनारायण गौतम को नालासोपारा जाना था, इसलिए वो कल्याण स्टेशन पर उतर गए। सामान उतारने में परिवार इतना व्यस्त हो गया कि अपनी छह माह की मासूम बच्ची को ट्रेन में ही भूल गए। ट्रेन जब चल पड़ी तो परिजनों को बच्ची की याद आई। बताया जाता है कि ड्यूटी पर तैनात एक टीसी की मदद से फौरन इस घटना की सूचना लोकमान्य तिलक टर्मिनस के आरपीएफ टीम को दी गई। एलटीटी आरपीएफ के इंचार्ज केशव राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही फौरन आरपीएफ टीम को सर्च करने के लिए तैनात किया गया। ट्रेन के आते ही आरपीएफ के उप निरीक्षक बबलू कुमार और उनके सहयोगियों ने एस-वन कोच से उक्त बच्ची को बरामद कर थाने लाया। बच्ची के नाना शिवनारायण गौतम और मौसी अंजना के आने के बाद कागजी कार्रवाई की गई। उसके बाद उस 6 माह की बच्ची को सही सलामत उन्हें सुपुर्द किया गया। शिवनारायण जौनपुर के तसौरी गांव के रहने वाले हैं और कल्याण स्टेशन पर सामान उतारते वक्त जल्दबाजी में उनका परिवार बच्ची को भूल गया था.

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जबलपुर दौरा

Bundeli Khabar

एमईटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन में पहुंचे आदित्य ठाकरे

Bundeli Khabar

कांग्रेस अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में बुन्देल खण्ड से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी होंगे शामिल

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!