34.2 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » छतरपुर: थाना प्रभारी पंकज शर्मा को सरकार करेगी पुरस्कृत
मध्यप्रदेश

छतरपुर: थाना प्रभारी पंकज शर्मा को सरकार करेगी पुरस्कृत

छतरपुर / ब्यूरो
छतरपुर जिले के राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा को उनके साहस और शासकीय सेवा में समर्पण भाव को देखते हुए सरकार उनको पुरूस्कृत करेगी, उनके साहस की तारीफ स्वयं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है, ज्ञात है कि बीते रोज उन्होंने अपने साहस का जीवंत उदाहरण पेश किया था जिसके चलते सरकार ने उनके काम को सराहा और पुरस्कृत करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें-महाकौशल विश्वविद्यालय में कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण कर किया पौधा रोपण

क्या है मामला:
गैर तलब है कि राजनगर तहसील अंतर्गत पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है इसी के चलते नदी नालों में उफान आ रहा है बीते रोज राजनगर थाना अंतर्गत फकीरा पुरवा में कूटने नदी में मछली पकड़ने गए दो लोग नदी में उफान के चलते फस गए, जिसकी सूचना पुलिस को लगते ही थाना प्रभारी पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचते ही आपदा दल से संपर्क किया किन्तु आपदा दल को बिलंब से आते देख थाना प्रभारी ने स्वयं ही उफनती नदी में छलांग लगा दी और अपने साहस से दोनों व्यक्तियों को सकुशल बाहर ले आये, उक्त नदी में लोग मछली पकड़ने के लिए जाते हैं इसी के चलते रामदीन आदिवासी और दीपक आदिवासी नदी में मछली पकड़ने गए हुए थे और अचानक नदी में उफान आने से बीच मे फस गए।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा:
छतरपुर जिले के राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा द्वारा अपने साहस और कर्तव्य परायणता के चलते दो लोगों की जान बचाई है जो वाकई एक साहसी कदम है राज्य सरकार द्वारा पंकज शर्मा को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

मोदी जी राष्ट्र गौरव के लिए कुछ भी कर सकते: महामहीम राज्यपाल

Bundeli Khabar

नगर परिषद सटई कॉंग्रेस तो बिजावर में भाजपा ने बनाई सरकार

Bundeli Khabar

मध्यप्रदेश में जल्द ही खुलेंगे सी. एम.राइज स्कूल

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!