29.3 C
Madhya Pradesh
October 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » कलेक्टर छतरपुर ने दिए निर्देश
मध्यप्रदेश

कलेक्टर छतरपुर ने दिए निर्देश

तेजी से निर्माण कराएं पीएम ग्रामीण आवास, शीथिल नहीं सतर्कता बरते,

समीक्षा में टूर डायरी लेकर साथ आएं, पदस्थ अमला मुख्यालय में पर रहे, अनावश्यक भ्रमण पर होगी वसूली

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित योजनाओं में निर्माणाधीन कार्य तेजी से पूर्ण करे। लक्ष्य पूर्ति के लिए शीथिल नहीं सतर्कता बरतें और प्रति सप्ताह की जाने वाली समीक्षा बैठक में टूर डायरी लेकर साथ आए। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण कार्यो की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि जनपद पंचायत मुख्यालय में पदस्थ अमला मुख्यालय पर ही निवास करे और मुख्यालय पर निवास करते पाये जाने पर ही वेतन आहरण की कार्यवाही करे। शासकीय वाहनों से अनावश्यक भ्रमण नहीं करे। अन्यथा वसूली होने के साथ-साथ सिविल आचरण नियम के तहत कार्यवाही होगी।
उन्होंने निर्देश दिए है कि जिला मुख्यालय से भ्रमण पर जाने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को जाने पर मैदानी अंचलों के अधिकारी, कर्मचारी सिविल आचरण के तहत उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए कर्तव्य निभाएं। इसका उल्लंघन कदाचरण माना जाएगा। पीएम ग्रामीण आवास की समीक्षा में कलेक्टर ने ऐईआरईएस को सेंटरिंग और मटेरियल की उपलब्धता कराने में सहयोग कराने में निर्देश दिए। जहां मिस्त्री कम है वहां और जनपदों के ब्लॉक समन्वयकों का प्रशिक्षण भी करने के निर्देश दिए। आगामी बैठकों में अधिकारवार और निर्माण कार्यवार परफॉर्मेंस की समीक्षा होगी। जनपदों के सीईओ कार्यरत श्रमिकों के मस्टर रोल, चल रहे निर्माण कार्य तथा डाटा मैनेजमेंट प्रतिदिन समीक्षा करे। एई श्रमिकों को समय पर किए गए भुगतान की लिस्ट खुद रखें तथा जिस कार्य की मौके पर जरूरत है का सर्वे करते हुए का स्टीमेट बनवाएं। मनरेगा के कार्यों में मनरेगा के नॉर्म्स के अनुसार ही डिजाइन तैयार की जाए। ग्रामों सीईओ रात्रि भ्रमण को रूके।

Related posts

डॉक्टर्स डे बिशेष: थैंक यू डॉक्टर

Bundeli Khabar

राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे अल्प प्रवास पर पहुंचे सागर

Bundeli Khabar

अपने ही वार्ड से हारे भाजपा मेयर प्रत्याशी कॉंग्रेस ने मारी बाजी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!