न्यूट्री गार्डन की तैयारियों का लिया जायजा, दिए दिशा-निर्देश
दमोह / भारती शर्मा
दमोह जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र में किचन गार्डन या न्यूट्री गार्डन की पूरी तैयारी हो और यहां मॉल न्यूट्रीशन की समस्या को बच्चों के लेवल से ही दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैं, इसी के तहत स्थल का चयन हुआ हैं, जिसका जायजा आज मध्यान्ह भोजन के तहत केन्द्रीयकृत रसोई घर सह भंडार गृह पहुंचकर लिया। यह जगह उपयुक्त हैं, जिसकी तैयारी बहुत जल्द शुरू की जायेगी। इस अवसर पर एक पौधे का रोपण किया।
सभी आंगनबाड़ी के कर्मचारियों को ट्रेनिंग की कार्यवाही और देखरेख की कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। चयनित आंगनबाडी केन्द्रों में किचिन गार्डन एवं न्यूट्री गार्डन डेवलप किया जा सकता है, जिससे वहां पर बच्चों का पोषण लेवल बढाने का प्रयास किया जायेगा। मॉल न्यूट्रेशन यहां पर थोडा बहुत अभी भी हैं, जिसे कम करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सभी सबंधित अधिकारियों से कहा निर्देशानुसार कार्रवाई तय कर ली जायें।