22.9 C
Madhya Pradesh
October 20, 2024
Bundeli Khabar
Home » नकली रेमडीसीवार फिर नकली नोट और अब पकड़ा गया नकली खाद
Uncategorizedमध्यप्रदेश

नकली रेमडीसीवार फिर नकली नोट और अब पकड़ा गया नकली खाद

जबलपुर / सजल सिंघई
जबलपुर जिले को जैसे नकली माल की आदत ही पड़ गयी हो, पहले नकली रेमडीसीवार उसके बाद थाना गोहलपुर के अंतर्गत नकली नोटों का कारोबार और अब नकली खाद का जखीरा पकड़ा गया। फार्म हाउस से 115 बोरी नकली उर्वरक और रासायनिक पदार्थ जप्त किया गया। राजस्व विभाग के अमले ने गत 24 जून को मझौली तहसील के ग्राम गौरहा भिटौनी में छापामार कार्यवाही कर एक फार्म हाउस से 115 बोरियों में भरकर रखे गये करीब 5 हजार 750 किलो नकली उर्वरक तथा तराजू, बांट, सिलाई मशीन और नकली उर्वरक बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाला रासायनिक पदार्थ जप्त किया है। नकली उर्वरक बनाने का यह कार्य श्रीमती हेलन डिसूजा के फार्म हाउस में टीन शेड से तैयार किये गये कमरे से किया जा रहा था।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम सिहोरा आशीष पाण्डे के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में फार्म हाउस में बने कमरे को सील कर दिया गया है। मौके से बडोदरा गुजरात की उत्तम श्रीराम क्राप साल्यूशन कंपनी के उर्वरक के पांच-पांच किलो के भरे और खाली पैकेट भी जप्त किये गये। जप्त किये गये नकली उर्वरक और रासायनिक पदार्थों को पुलिस एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को विस्तृत जांच हेतु सौंप दिया गया है। एसडीएम आशीष पाण्डे ने बताया कि नकली उर्वरक बनाने के इस मामले में आरोपी जेसन डिसूजा एवं विद्याचरण लोधी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। कार्यवाही में एसडीओ कृषि श्रीमती मनीषा पटैल, नायब तहसीलदार रूबी खान एवं नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम भी शामिल थे।

Related posts

बी.एम.सी में आतिशबाजी करने व प्रसूता की हुई मौत का मामला

Bundeli Khabar

दुष्कर्म: नाबालिक मासूम के साथ ज्यादती

Bundeli Khabar

लूट के आरोपियों ने थाना प्रभारी पर किया चाकू से हमला

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!