जबलपुर(सौरभ शर्मा)-भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बरगी में देर रात सेंध लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस बिभाग की सक्रियता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बरगी में बाथरूम की दीवाल तोड़ कर अंदर प्रवेश करना चाहा किन्तु मुख्य दरवाजे को तोड़ने में असफल रहे। घटना रात्रि लगभग 3 बजे की बताई जा रही है जब चोरों ने बैंक में बाथरूम की दीवाल तोड़ कर बैंक लूटने का प्रयास किया जिसकी जानकारी पा कर पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा जिनकी आहट सुनते ही चोर वहाँ से रफू चककर हो गए। पुलिस के अनुसार अभी तक चोरों की पहचान नही हो पाई है जिसके संबंध में बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेष बघेल के अनुसार जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।