36.9 C
Madhya Pradesh
May 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » क्या तुफाने यास करेगा नाश
देश

क्या तुफाने यास करेगा नाश

एडिटर डेस्क – एक बार फिर भारत मे तूफान का असर देखा जा रहा है। उड़ीसा, बंगाल के समुद्री तटों पर जल्द ही टकराने वाला है जो धीरे धीरे बिहार की तरफ बढ़ेगा। यदि मौसम विभाग की माने तो लगभग 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी जिसका प्रभाव तटीय इलाकों में रात से देखा जाने लगा है आज दिन में 11 बजे से 1 बजे तक इसके तटों से टकराने की उम्मीद है जिसका असर बंगाल,उड़ीसा,बिहार के साथ कई राज्यों में देखा जाएगा। हालांकि सरकार ने इससे निपटने की तैयारी पहले से ही कर रखी है NDRF की कई टीमें तैनात कर दी गई है और पल पल की खबर इन राज्यों के मुख्यमंत्री नज़र बनाये हुए है।ऐसी आशंका जताई जा रही कि इस तुफान से बहुत बिनाश की आशंका जताई जा रही थी किन्तु समय रहते तकरीबन 12 लाख लोगों को एक जगह से दूसरी जगह विस्थापित कर दिया गया है।जिससे जन हानि बच सके। हालांकि मौसम विशेषज्ञों की माने तो जैसे जैसे तुफाने आगे बढ़ता जाएगा वैसे वैसे इसकी गति कम होती जाएगी और इसकी विनाश लीला पर अंकुश लगता जाएगा।

Related posts

देश में गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी की धूम

Bundeli Khabar

पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल: इतने चरणों में होगा मतदान

Bundeli Khabar

देश के सम्मान पर कैम्ब्रिज में चोट

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!