32.7 C
Madhya Pradesh
May 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » अपनी दरियादिली की फिर मिसाल पेश की देश के अनमोल रतन ने
देश

अपनी दरियादिली की फिर मिसाल पेश की देश के अनमोल रतन ने

एडिटर डेस्क (सौरभ शर्मा)- जब जब भारत देश पर किसी भी प्रकार का संकट आता है तब तब हमारे देश का ये अनमोल रतन खड़ा हो जाता है आप लोग सही सोच रहे हैं हां हम बात कर रहे हैं रतन टाटा की, चाहे कोरोना संकट हो या ऑक्सिजन हर संकट को उबारने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले टाटा समूह के रतन टाटा ने इस बार फिर अपनी दरिया दिली के मिशाल पेश की है। ज्ञात है कि कोरोना जैसी भीषण महामारी में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और काफी परिवार ऐसे भी है जिनका आसरा भी छिन गया ,आय का कोई पर्याप्त साधन भी रहा कई बच्चे भी अनाथ हो गए कई मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया ऐसे में टाटा ग्रुप में कार्यरत कमर्चारियों के लिए रतन टाटा एक बार फिर मसीहा बन कर सामने आए हैं प्राप्त सूत्रों के अनुसार रतन टाटा ने कोरोना बीमारी में अपनी जान गवाने वाले कर्मचारियों के परिवारजनो को लगातार 60 बर्ष की आयु तक पूरी वेतन देने की घोषणा की है साथ ही उनकी पढ़ाई का सारा खर्च भी उठाएंगे ताकि इस कठिन समय मे कोई भी रोटी के परेशान न हों। एक बार फिर रतन टाटा ने यह सिध्द कर दिया कि वो एक अच्छे उद्योगपति तो हैं ही साथ मे एक अच्छे देश सेवक भी है जिनके सीने में जो दिल धड़कता है वो सबसे पहले अपने देश और देश वासियों के लिए धड़कता है।

Related posts

रामराज सरकार और हरदौल की नगरी ओरछा

Bundeli Khabar

भविष्य की आहट / डा. रवीन्द्र अरजरिया

Bundeli Khabar

सीमा पर जवानों से मिलना चाहती हैं आशा भोंसले

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!