सागर – बीते रोज सागर जिले के रहली ब्लॉक में पुलिस द्वारा एक महिला के साथ हुई मारपीट के वायरल वीडियो के संबंध में बुन्देली खबर द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाई गई थी। जिस वीडियो में कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करने पर एक महिला आरक्षक एवं सहा. उप निरीक्षक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मारपीट की गई थी। जिसको मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मा. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में दर्शाया गया है कि उक्त घटना से सम्पूर्ण पुलिस विभाग की किरकिरी हुई है। जिसके तहत दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।