हे तपोमूरति हे आराधक हे योगीशवर महासंत
हे अरूण कामना देख सके युग युग तकआगामी बसंत ।
पाटन/संवाददाता
राष्ट्र हित जगत पूज्य संत शिरोमणि आचार्य प्रवर श्री विधासागर महाराज के पहले समाधि दिवस पर पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सक सालय एवं अनुसंधान विधापीठ के तत्वावधान मै पुष्य नक्षत्र से सुवर्ण पाशन का पाटन जनपद शिक्षा केंद्र के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय महगवां ( मननी) मे सभी छात्र छात्राओ को एक बूंद जीवन रक्षा के लिए पिलाई गयी सुवर्ण पाशन हजारो वर्ष से ऋषि मुनियो द्वारा बताए गए पवित्र 16 संस्कारो मै से एक महत्वपूर्ण संस्कार है जिसमे बच्चो को सुवर्ण घी एवं अनेक औषधीय का मिश्रण है बच्चो की मेमोरी पावर ,पृति रोधक क्षमता वजन बढाने मांसपेशी हड्डी पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है इस अवसर पर श्रम जीवी पत्रकार परिषद पाटन के संयोजक एवं पूर्व शिक्षक राजेश नायक जैन ने आचार्य प्रवर के तैलचित्र पर दीप जलाकर शुभारंभ किया एवं आचार्य भगवन द्वारा चलाये गये विभिन्न प्रकार की समाज हित देश हित और जनमानस के लिए किए जा रहे कोशिश का विस्तार व्यापक रूप से प्रकाश डाला और बच्चो की एक बूंद दवा पिलाई।
इस अवसर पूर्णायु के चिकित्सक दल मै डाक्टर मोहित वर्मा,अमन सेन गायत्री रूचिता सानिया पितिज्ञा बतौर अध्ययन रत छात्राएँ के साथ शिक्षक नवीता जैन रजनी कतिया मनीता राठौर सावित्री मरकाम आँगन वाडी से पुष्पा ठाकुर मनीषा ठाकुर सहयोगी के रूप मै उपस्थित रही सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका जन शिक्षक अरविंद तिवारी का संचालन आभार प्रकट किया

