.जन सैलाब उमड पडा कंथा देने के लिए
पाटन/संवाददाता
जामा मस्जिद पाटन के पेश इमाम हाजी जान मोहम्मद साहब के अंतिम दर्शन के लिए जबलपुर सहित आसपास से जनसैलाब उमड पडा सभी ने नम आंखो से अपने प्यार मुहब्बत और चहेते मुल्ला जी को कंधा देने की होड सी लगी रही बच्चे वृद्ध युवा सभी उदासी भरे महौल मै अल्लाह हू अकबर के नारे लगाकर सुपुर्द खाख किया नगर मै पहली बार ऐसा जन सैलाब देखने मिला।
ज्ञात हो की हाज़ी जान मोहम्मद साहब मुस्लिम समाज के लिए पाटन नगर की शान माने जाते थे उनकी अंतिम यात्रा के दौरान सड़के लोगों के हुजूम से जाम नजर आई, हाजी जान मोहम्मद साहब 7 मर्तबा हज उमरा की यात्रा कर चुके थे साथ पाटन नगर के आसपास भी मुस्लिम समाज के लिए एक हस्ती माने जाते थे।