पाटन/संवाददाता
शंकर नगर गुरु मोहल्ला मे चल रहा श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन आज भागवान श्री कृष्ण का प्रकाटोत्सव मनाया गया, कथा के चतुर्थ दिवस पं. श्री प्रशांत मिश्रा जी द्वारा भगवान विष्णु के समस्त अवतरों की कथा सुनाई गई।
ज्ञात हो की शंकर नगर गुरु मोहल्ला मे आयोजित श्री मद भागवत कथा में कथा व्यास प्रशांत मिश्रा जी द्वारा भगवान् के अवतारों की कथा सुनाई गई, साथ ही कथा व्यास जी द्वारा आजामिल गजराज की कथा सुनाई गई, प्रहलाद चरित्र का वाचन किया गया तत्पश्चात भगवान् श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमे शंकर नगर गुरु मोहल्ला के समस्त भक्तगण उपस्थित रहे साथ ही भगवान के जन्मोत्सव का आंनद लिया।