पाटन/संवाददाता
चाचा नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस के उपलक्ष्य में नगर के तान्या कान्वेंट स्कूल मे निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे जबलपुर नगर के जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों का निशुल्क जचों के माध्यम से स्वास्थ्य परिक्षण किया गया साथ ही दवाइयों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संभागीय डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा, खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. आदर्श विश्नोई एवं पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी द्वारा किया गया, शिविर मे डॉ. पुष्पराज पटेल, डॉ. विकास पटेल, डॉ. कीर्तिराज सिंघई, डॉ. रश्मि कुम्हारे, डॉ. विकास सावला ने लोगों कों अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की एवं सिविल अस्पताल पाटन द्वारा 70 बर्ष से अधिक लोगो के निशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए।
पत्रकार परिषद से राष्ट्रीय संयोजक नलिनकांत बाजपेई, राष्ट्रीय सचिव देव शंकर अवस्थी, विलोक पाठक,संभागीय उपाध्यक्ष सुजीत सिंह ठाकुर, शिव चौरसिया, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, इंद्राकुमार पटेल, राजेश नायक, आसिफ मंसूरी, पवन बर्मन सहित पत्रकार परिषद के सादस्यगण उपस्थित रहे।
वहीं नगर एवं पाटन क्षेत्र से गणमान्य नागरिक ठाकुर विक्रम सिंह, नीलेश अवस्थी, ठाकुर उदयभान सिंह, ठाकुर मोनू सिंह, सहित काफी लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो वहीं नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये लगभग 500 लोगों ने स्वास्थ शिविर से लाभान्वित हुए।