मुम्बई : मुम्बई से सटे चिंचोटी वसई नायगांव में कार्तिक देव फाउंडेशन के द्वारा एक वृद्धाश्रम चलाया जा रहा है जो स्पैनिश विला के विला नम्बर 11 में स्थित है। चिन्ताजनक बात यह है कि इस फाउंडेशन के कार्तिक देव का कहना है कि यहां के कई पड़ोसी बुजुर्गों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं। पड़ोसियों की हरकतों से कार्तिक देव सहित यह बुजुर्ग भी तंग आ गए हैं।
बता दें कि कार्तिक देव सपोर्टिंग फाउंडेशन आदिवासी बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य की दिशा में काम कर रहा है और गरीब बेसहारा बुजुर्ग लोगों का आश्रम चलाता है। महाराष्ट्र और उड़ीसा में यह फाउंडेशन 2013 से काम कर रहा है। चिंचोटी नायगांव में वृद्धाश्रम 2021 से चल रहा है। इस आश्रम का नाम है ब्रह्मांड ओल्ड एज होम।
कार्तिक देव का कहना है कि जब से हमने यहां आश्रम खोला है तब से लेकर आज तक सामने के घर में रह रहे कुछ पड़ोसी काफी तकलीफ दे रहे हैं। बुजुर्ग लोगों को और हमें तरह तरह के आपत्तिजनक कमेंट्स पास करना, पटाखे फोड़ना, मारपीट करने की कोशिश करना, यह सारी चीज हो रही है। लेकिन 31 अक्टूबर 2024 और 1 नवम्बर 2024 की रात को तो हद हो गई सामने वाले पड़ोसियों ने वृद्धाश्रम की ओर फेंक कर पटाखे फोड़े। पूछने से उन लोगों ने हमको धमकी दी। इस सारी करतूत का सबूत हमारे सीसीटीवी फुटेज में कैद है। हमने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। लेकिन उसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया।”
कार्तिक देव ने आगे बताया कि कभी आश्रम की लाइट काट दी जाती है कभी पानी काट दिया जाता है जिससे इन 4 दर्जन बुजुर्गों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो वृद्धाश्रम में रह रहे हैं।”
वृद्धाश्रम ब्रह्मांड में कार्यरत केयर टेकर्स ने भी कहा कि हमने पहले भी कई वृद्धाश्रम में काम किया है मगर कहीं और कभी ऐसी हरकत नहीं देखी जहां पड़ोसी बुजुर्गों को या आश्रम चलाने वाले को परेशान करते हों। मगर इस वृद्धाश्रम में ऐसा हो रहा है।”
कार्तिक देव ने मीडिया से साथ देने के लिए अपील करते हुए कहा कि इस सच्चाई को सरकार व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंचाइये ताकि तकलीफ़ में जी रहे बुजुर्गों को तंग करने वालों पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।
@राकेश चौबे (बेखौफ भारतीय), मुंबई