बिजावर/संवाददाता
. बड़ी चोरी को अंजाम दे कर चोर पहुंचा बिजावर
. वारदात में ससुराल पक्ष की संदिग्ध भूमिका
. चोर सहित बरामद हुआ माल
बिगत दिनों दिल्ली में एक बड़ी चोरी को अंजाम देने वाला अनिल सेन दिल्ली से भाग गया था जिसके तार बिजावर नगर के मोहंगज मोहल्ले से भी जुड़े पाए गए हैं हालांकि अभी तक यह खुलासा नही हो पाया है कि चोरी किया गया माल पुलिस कितना बरामद कर पाई है।
क्या है मामला :
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजावर नगर के समीपस्थ ग्राम का रहने वाला युवक अनिल सेन पिछले कई बर्षों से दिल्ली निवासी के यहां काम करता था जो रक्षाबंधन से कुछ समय पूर्व अपने मालिक के यहां लाखों रुपये का चूना लगा कर भाग खड़ा हुआ, अगर सूत्रों की माने तो आरोपी अनिल सेन द्वारा कई लाख रुपये और सोने के जेवरातों की चोरी अपने मालिक के यहां की गई, जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच पुलिस बिजावर नगर पहुंची और यहां कुछ मुख्य सुराख उनके हाँथ लगे।
बिजावर से जुड़े तार :
चूंकि बिजावर नगर के मोहल्ला मोहंगज में रहने वाले बसंत समारी उर्फ अरुण समारी के यहां आरोपी की शादी हुई है जिस आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों से पूछतांछ करने बिजावर आई थी, ससुराल पक्ष के लोगों से सख्ती से पूंछतांछ करने पर क्राइम ब्रांच को सफलता हाथ लग गई, चूंकि आरोपी युवक अनिल सेन का ससुर एक रिटायर्ड कर्मचारी है।
माल बरामदगी :
अगर सूत्रों की माने तो चोरी का माल आरोपी के ससुराल से बरामद कर लिया गया है एवं एक बैग एक ब्राह्मण परिवार के घर से जब्त किया गया है जो कहीं बाहर से आ कर बिजावर में निवास करने लगे थे तथा पिछले कुछ दिनों से अरुण समारी के खास बने हुए थे, उक्त प्रकरण में इस परिवार की भी भूमिका बताई जा रही है क्योंकि एक बैग उक्त व्यक्ति के घर से बरामद किया गया है जो किसी प्राइवेट बस में ड्राइवर कंडक्टर का कार्य करता है वैसे भी उक्त व्यक्ति बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के किराए से निवास कर रहा है और पिछले कुछ दिनों पूर्व समारी परिवार के मकान में ही किराये से रहा करता था।