25.2 C
Madhya Pradesh
March 18, 2025
Bundeli Khabar
Home » पटवारी के रवैया से परेशान युवा ने एसडीएम से की शिकायत, की कार्यवाही की मांग
मध्यप्रदेश

पटवारी के रवैया से परेशान युवा ने एसडीएम से की शिकायत, की कार्यवाही की मांग

सुरेश रजक/बिजावर

छतरपुर। बिजावर अनुभाग क्षेत्र के हल्का पटवारी बेरखेड़ी सुनील कुमार खरे के द्वारा अपने हल्का के कार्यों के प्रति उदासीन रहने एवं नियमित रूप से हल्का ना आने के कारण ग्रामीण उनकी कार्यशैली से परेशान है जिसको लेकर आज बिजावर एसडीएम विजय द्विवेदी को एक आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि बेरखेड़ी हल्का पटवारी सुनील कुमार खरे अपने कार्यों को सही ढंग से नहीं कर रहे हैं उनका निवास छतरपुर में है जो कार्यक्षेत्र से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है जिससे वे अपने कार्यस्थल से दूर होने के कारण कभी-कभी ही पहुंचते हैं उनका कार्य स्थल से दूर रहने के कारण ग्रामीण किसानों एवं युवाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है पटवारी का अपने कार्य क्षेत्र के आम ग्रामीण से कार्य व्यवहार भी अच्छा नहीं है।

गौरतलब है कि आवेदक ने उक्त संपूर्ण मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज की है जिसका उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है और आवेदक के द्वारा पटवारी पर दबाव बनाने जैसे शब्दों का उल्लेख किया जा रहा है जबकि आवेदक ने पटवारी को आवेदन दिनांक तक देखा नहीं है पटवारी के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों में उदासीन रहना तथा अपने कार्य स्थल पर नियमित ग्राम बेरखेड़ी में पदस्थ हल्का पटवारी सुनील कुमार खरे के द्वारा कार्य में नियमित तथा आमजन के प्रति कार्य व्यवहार अच्छा न होना महत्वपूर्ण विषय है। वही आवेदन के माध्यम से आवेदक ने हल्का पटवारी के स्थानांतरण की मांग की है जिससे ग्रामीण किसानों एवं युवाओं को समस्याओं से निजात मिल सके।

Related posts

पंचायत चुनाव :89 लोग आजमाएंगे जिला पंचायत में अपनी किस्मत

Bundeli Khabar

खबर का असर: छतरपुर कलेक्टर ने दो सचिव, पीसीओ और उपयंत्री को जारी किए नोटिस

Bundeli Khabar

जिले में पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!