आरोपी से चोरी हुई वन विभाग की शासकीय फेंसिंग तार जाली व घटना में प्रयुक्त उपकरण, मोटरसाइकिल जप्त
बिजावर। सुरेश रजक
बिजावर। दिनांक 30 मई 2024 को वनरक्षक द्वारा ग्राम किशनगढ़ में फॉरेस्ट एरिया से प्लांटेशन के पौधों की सुरक्षा हेतु करीब 200 मीटर की तार जाली की फेंसिंग की चोरी की रिपोर्ट पर थाना पिपट में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी गयी थी। पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने शीघ्र ही चोर का तलाश कर चोरी हुई संपत्ति बरामदगी हेतु निर्देशित किया।* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपट उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार एवं पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर संदेही धीरेंद्र सिंह परमार उम्र 36 साल निवासी बक्सवाहा थाना गुलगंज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा जंगल के रास्ते आकर वन विभाग की जाली काटकर ,जाली के बिंडल बनकर, बिंडलो को मोटरसाइकिल में रखकर अपने गांव ले जाना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल होंडा कंपनी की, जाली काटने की प्लास, रस्सी व आरोपी के कब्जे से वन विभाग की तार फेंसिंग की लोहे की करीब 200 मीटर की जाली कीमती करीबन 50000 की बरामद की गई व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। विवेचना जारी है। पुलिस टीम थाना प्रभारी पिपट उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, एएसआई सीताराम घोष, प्रधान आर. ज्ञान सिंह , आर. मयंक शुक्ला , आर.उमाशंकर, आर. राजेश मिश्रा, आर दामोदर साहू की मुख्य भूमिका रही।