मुम्बई। 15 जुलाई 2023 को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला (मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री) आर्थिक राजधानी मुम्बई में गऊ भारत भारती समाचार पत्र के नौवें वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उसी अवसर पर उन्होंने कई समाजसेवकों, बिजनेसमैन, साहित्यकार, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी व पत्रकारों को गऊ भारत भारती सर्वोत्तम सम्मान 2023 से सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में पत्रकार संतोष साहू पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता के लिए परषोत्तम रुपाला के हाथों सम्मानित हुए।
कार्यक्रम का आयोजन संजय अमान ने किया और इसे सफल बनाने में एकता मंच की विशेष भूमिका रही।
ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल हॉल वर्सोवा, अंधेरी में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में गिरीश भाई शाह, तरुण राठी, प्रिंसिपल अजय कौल, वागीश सारस्वत, अभिजीत राणे, जे पी गुप्ता, विशाल भगत, प्रेम पांडेय की विशेष उपस्थिति रही।