पाटन/संवाददाता
जबलपुर सागर मार्ग पर लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है जबलपुर से सागर चलने वाली बरकोटी बस फिर आज सड़क दुर्घटना का एक हफ्ते में दूसरी बार शिकार हुई, यह घटना लगभग 8 बजे के बीच हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, तेंदूखेड़ा टीआई बीएल चौधरी, सब इंस्पेक्टर प्रदीप चौधरी, एएसआई मुबारक खान, आरक्षक आकाश,आरक्षक राजेंद्र पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और बस में सवार यात्रियों से जानकारी ली, घटना तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के 27 मील के आगे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडा बाबा के पास भैंसों को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ, हालांकि घटना के बाद बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, भैंस चरवाहा घायल हुआ जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां भैंस चरवाहा की मौत हो गई, मृतक के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है।