30.5 C
Madhya Pradesh
May 7, 2024
Bundeli Khabar
Home » आदिपुरुष फिल्म के संवाद में हुआ बदलाव, पढ़ें अब नया डायलॉग
मनोरंजन

आदिपुरुष फिल्म के संवाद में हुआ बदलाव, पढ़ें अब नया डायलॉग

मुम्बई। फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग में बदलाव कर दिए है। अब आपको भगवान हनुमान के मुंह से “जलेगी भी तेरे बाप की…” जैसे डायलॉग सुनने को नहीं मिलेंगे।
बता दें कि रिलीज के बाद अपने डायलॉग को लेकर यह फिल्म काफी विवादों में रही।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म में ये बदलाव कर दिए हैं। “जलेगी भी तेरे बाप की…” के आलावा मेकर से कई संवादों को बदला है। हालांकि, इस भाषा में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए है, सिर्फ कुछ शब्दों के फेरबदल किया गया हैं। जैसे जिस जिस डायलॉग में हनुमान को तू कहकर बोला गया, उसे बदलकर तुम कर दिया गया है।
फिल्म आदिपुरुष एक सबसे विवादित डायलॉग “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की” की जगह अब भगवान हनुमान यह कहते दिखाई देंगे- “कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही।”
फिल्म में जो डायलॉग बदल दिए गए है, वो इस प्रकार है…
पहले यह डायलॉग था: कपड़ा तेरे बाप का.. तो जलेगी भी तेरे बाप की।
अब यह बदलाव किया गया: कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका
पहले यह डायलॉग था: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका लगा देंगे।
अब यह बदलाव किया गया: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।
पहले: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया है।
अब: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है।
पहले: तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूं मैं
अब: तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूं मैं

Related posts

फिल्म शेरशाह में कियारा के अभिनय को दर्शकों ने सराहा

Bundeli Khabar

‘मेजर’ ने की बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज़्यादा कमाई

Bundeli Khabar

महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021आयोजन सम्पन्न

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!