बिजावर/सुरेश रजक
नगर को तथा नगर पंचायत सटई को विधायक राजेश शुक्ला के अथक प्रयास से जल आवर्धन कार्ययोजना के रूप में बड़ी सौगात प्राप्त हुई हैं इस योजना के माध्यम से दोनों नगर परिषदों के प्रत्येक घर को धसान नदी से पेयजल मुहैया कराया जाएगा जो सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगा इस योजना को तहत आज से सी कार्य प्रारंभिक कर दिया गया है जिसे इसी वर्ष दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा धसान नदी से लगभग-लगभग 30 किलोमीटर की लाइन द्वारा पानी बिजावर लाया जाएगा जिससे नगर वासियों की प्यास बुझेगी कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और बाकी रह गए कार्यां को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की बात कही कार्यक्रम में आधिकारी कर्मचारियों के अलावा भाजपा के पधाधिकारी और कार्यकर्ताओं शामिल रहे